जिले में प्रस्तावित नया कन्या महाविद्यालय सकोला कोटमी में खोले जाने की मांग

जिले में प्रस्तावित नया कन्या महाविद्यालय सकोला कोटमी में खोले जाने की मांग

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के 1 जुलाई को आगमन पर सौंपेंगे ज्ञापन

सकोला -कोटमी में कन्या महाविद्यालय खोले जाने से छात्राओं को मिलेगी पढ़ने की सीधा

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिले में प्रस्तावित नए कन्या महाविद्यालय को सकोला कोटमी में खोले जाने की मांग जोर पकड़ चुकी है। यहां महाविद्यालय खोले जाने से उच्च शिक्षा से वंचित छात्राओं को पढ़ने की सुविधाएं मिलेंगी। आदिवासी नेता एवं पूर्व सरपंच पीतांबर सिंह मार्को के नेतृत्व में आदिवासी नेताओं एवं छात्र छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कोटमीकला आगमन पर उनसे मिलकर प्रस्तावित नए कालेज को सकोला कोटमी मैं खोले जाने की मांग रखेगा। प्रस्तावित नए कॉलेज को सकोला कोटमी में नहीं खोले जाने की स्थिति में आगामी 25 जुलाई मंगलवार को को रानी दुर्गावती तिराहे सकोला में चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी गई है।

दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रस्तावित एक नए कन्या महाविद्यालय को लेकर है। बीते जून महीने में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक नए कन्या महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी तथा उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त संचालक द्वारा नए कन्या महाविद्यालय को खोले जाने हेतु अधोसंरचना की जानकारी शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा से मांगी गई थी परंतु शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा के प्राचार्य द्वारा संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन को भ्रामक जानकारी दे दी गई जिसके कारण आदिवासी अंचल पेंड्रा के आदिवासी नेताओं में आक्रोश उपजा हुआ है। जिले के आदिवासी नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही के सचिव पीतांबर सिंह मार्को ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नवगठित तहसील सकोला जिले के बॉर्डर में स्थित है तथा पसान मातिन क्षेत्र से लगा हुआ है। इस तहसील में आदिवासियों की बड़ी आबादी निवासरत है जहां उच्च शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सकोला कोटमी क्षेत्र के लगभग चालीस गांव के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय करके पेंड्रा गौरेला महाविद्यालय जाना पड़ता है जहां सीटों के अभाव में छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता और छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।लंबे समय से कोटमी कला सकोला में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग चल रही थी परंतु जब जिले में नए कन्या महाविद्यालय खोले जाने की प्रस्तावना बन रही है तब सकोला कोटमी को भुला दिया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं आदिवासी नेता पीतांबर सिंह मार्को ने आगे कहा की वे इस संबंध में कल 1 जुलाई को डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर यहां सकोला कोटमी में प्रस्तावित नए कन्या महाविद्यालय को खोले जाने की मांग रखेंगे तथा प्रस्तावित नया कॉलेज सकोला कोटमी में नहीं खोले जाने की स्थिति में शासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए रानी दुर्गावती तिराहा सकोला में 25 जुलाई मंगलवार को चक्का जाम करेंगे। सकोला में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की मांग का समर्थन एवं मांग पवन सिंह पैकरा सरपंच तिलोरा, बृजभान सिंह सरपंच अमारू इंद्रभान सिंह पोट्टाम सरपंच पीथमपुर, आनंद मरावी अमारु, यशवंत नेटी, हेमवती सिंदराम, महेंद्र सिंह मार्को राम सिंह पोर्ते करण सिंह मार्को रंगीलाल मार्को सरपंच देवरी कला ने किया है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *