बिना अनुमति के संचालित हेल्थ केयर सेंटरो पर कार्रवाई

नरेश हेल्थ केयर के द्वारा बिना अनुमति संचालित सेंटर्स के विरुद्ध कार्यवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार बिना अनुमति के संचालित हेल्थ केयर सेंटरो पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू हो गई है।

आज अनुविभाग पेंड्रा रोड में अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रा रोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, प्रभारी तहसीलदार पेंड्रा रोड श्री अविनाश कुजूर, बीएमओ गौरेला डॉ अभिमन्यु, हल्का पटवारी विनोद जगत के दल द्वारा नरेश हेल्थ केयर के द्वारा बिना अनुमति संचालित सेंटर्स के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, दुर्गावती तिराहा, गौरेला, बाँधामुड़ा गौरेला, सारबहरा, देवरगांव में संचालित सेंटर सील किए गए ।
