अंतरराज्यीय ट्रेक्टर चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
मध्य प्रदेश के बुढार से पकड़े गए तीन आरोपी
चोरी को अंजाम देने वाला आरोपी आदतन अपराधी

अखिलेश नामदेव ( गौरेला पेंड्रा मरवाही)
जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि एक अब तक फरार है,सप्ताह भर पूर्व ट्रैक्टर शोरूम से आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर 3 आरोपियो को जेल भेज दिया हे….

बीते दिनों गौरेला थाना के ठीक बगल में संचालित ट्रैक्टर शोरूम से ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों ने 1 माह पूर्व की गई रैकी के आधार पर ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस थाने के ठीक बगल से हुई ट्रैक्टर शोरूम से चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते ने बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी के 100 कैमरे को अलग अलग खागाला ,जिस पर गोरेला पुलिस एवं साइबर सेल की पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गए ट्रैक्टर की पतासाजी करने में मदद मिली, सभी सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता का से जांच करने के उपरांत तीन व्यक्ति ट्रैक्टर चोरी कर मध्य प्रदेश के वेंकट नगर की ओर भागे थे जिस पर मध्यप्रदेश के बुढार क्षेत्र में चोरी किए गए ट्रैक्टर को लाकर कहीं छिपा देने तक की जानकारी मिली

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्ध सिंह मेहरा निवासी ढोलक चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर पुलिसिया पूछताछ किए जाने पर गोपाल बैगा पिता गणेश बैगा जो आदतन चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं में शामिल होने के रिकॉर्ड बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश में देखने को मिला मंगल बैगा पिता लल्लू निवासी अतरिया बुधार शहडोल द्वारा चोरी कर बेचना एवं छुपा कर रखना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रैक्टर को बुद्धसेन उर्फ पप्पू निवासी तोली चौकी केशवाही के कब्जे से बरामद किया गया पुलिस ने चोरी करने के लिए उपयोग किया मोटरसाइकिल शटर तोड़ने के लिए उपयोग में लाए गए सामान ताले आरोपी गोपाल बैगा पिता गणेश रामगंगा से बरामद किया गया आरोपी गणों से चोरी के लिए मोटरसाइकिल सोनालिका ट्रैक्टर चोरी किए गए उपयोग में सामान जब्त किया गया, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सौरभ सिंह उप निरीक्षक कमलेश सेंड उपनिरीक्षक योगेश अग्रवाल थाना गौरेला साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया आरक्षक दुष्यंत आरक्षक योगेश राजेश शर्मा आरक्षक रवि त्रिपाठी आरक्षक रामलाल पुराना आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा आरक्षक चौपाल कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही….

