आदिवासी छात्रावास में कर्मचारियों द्वारा शराबखोरी उजागर होने के बाद प्रशासन ने की कार्यवाही

छात्रावास संचालन में अनियमितता बरतने और अनधिकृत रूप से छात्रावास में प्रवेश करने पर दो कर्मचारी निलंबितअखिले

श नामदेव/ गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिले के आदिवासी छात्रावासों में गड़बड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 2 दिन पूर्व जिले के एक आदिवासी छात्रावास में कर्मचारियों द्वारा शराब खोरी की घटना उजागर होने के बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए छात्रावास संचालन में अनियमितता बरतने और अनधिकृत रुप से छात्रावास में प्रवेश करने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जारी आदेशों के तहत प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरजा विकास खण्ड गौरेला के प्रभारी, छात्रावास अधीक्षक श्री उत्तरा दिवाकर (मूल पद शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर) के द्वारा छात्रावास में 1 अगस्त 2023 रात में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश एवं छात्रावास संचालन में अनियमितता की शिकायत पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला के द्वारा निरीक्षण उपरांत शिकायत सही पाया गया, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री दिवाकर का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला रहेगा निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी तरह श्री दिनेश कोरी, आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आदिवासी बालक आश्रम पंडरीपानी द्वारा 1 अगस्त रात में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरजा विकास खण्ड गौरेला में अनाधिकृत प्रवेश करने की शिकायत पर निरीक्षण उपरांत शिकायत सही पाया गया, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कोरी का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गौरेला रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

यह था पूरा मामला. 1अगस्त की दरमियानी रातआदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास कोरजा में छात्रावास अधीक्षक के साथ देर रात अनाधिकृत रूप से आदिवासी विकास विभाग का कर्मचारी सहित ग्रामीण रोजगार सहायक द्वारा कथित रूप से शराब खोरी करने की गांव के उप सरपंच अभय वर्मा द्वारा की गई थी जिसके बाद देर रात आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला सहित पुलिस पहुंची थी जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ।

शराब खोरी का कथित फोटो (फोटो के स्थान शराब की पुष्टि नजर बट्टू लाइव नहीं करता

आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में लगातार अनिमितता एवं लापरवाही की खबरें सामने आ रही थी।अभी 1 दिन पूर्व जहां बीजापुर में छात्रावास में छात्रा को लात से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिस पर प्रशासन अभी पूरी कार्यवाही कर भी नहीं सकी कि दूसरी तरफ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोरजा छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के चपरासी सहित अन्य लोगों द्वारा चटाई बिछाकर शराब की महफिल जमाए जाने गांव के उपसरपंच के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शराब खोरी की सूचना पर छात्रावास का निरीक्षण किया गया जिसका फोटो वीडियो वायरल हुआ साथ ही स्थानीय उपसरपंच अभय वर्मा ने जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद सहायक आयुक्त ने मौके पर जाकर जांच करते हुए सभी के बयान दर्ज किए इसी दौरान रोजगार सहायक व उसके साथी ने उपसरपंच को धमकी दी जिसके बाद उपसरपंच ने पुलिस को भी सूचना दी

वही मामले पर कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षक रीवा लाल सोनवानी एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के भृत दिनेश कोरी को निलंबित कर दिया है जबकि रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी पर कार्यवाही के लिए पंचायत विभाग को कहा गया है ।वही पूरी कार्यवाही में सहायक आयुक्त शराब खोरी से ज्यादा अनाधिकृत प्रवेश को मुद्दा बना रहे है वही शराब होने की बात को टालते नजर आए तो वही स्थानीय ग्रामीण व उपसरपंच ने मौके पर शराब होना साथ ही बयान में शराब के जिक्र करने की तस्दीक भी कर रहे है वही उपसरपंच व ग्रामीणों की माने तो छात्रावास में आए दिन शराब खोरी की शिकायत मिलती रहती थी पर कल रात ग्रामीणों व उपसरपंच ने मौके पर शराब खोरी करते इनको रंगे हाथ पकड़ा और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी वही मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त ने भी सब सही पाया और सबका बयान लिया फिर भी विभाग अपनी छवि बचाने के लिए अब शराब खोरी के मामले को छुपाते हुए अनाधिकृत रूप से छात्रावास में देर रात मौजूदगी को मुद्दा बना रहा है ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *