साप्ताहिक बाजार का छज्जा गिरा, 6 वर्षीय बच्चे की मौत

प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि नहीं मिलने से बाजार शेड में शरण लिए हुए था परिवार

पेंड्रा के साप्ताहिक बाजार शेड में अस्थाई रूप से शरण लिए एक परिवार के 6 वर्षीय बच्चे की शेड का छज्जा गिर जाने से मौत हो गई , परिवार लगभग 7/8 माह से इसी बाजार शेड पर प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिलने के कारण शेड में शरण लिए था….

पेंड्रा वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला मनोज चौधरी का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत था , मनोज चौधरी को प्रथम किस्त मिलने के बाद अपने मकान को तोड़कर निर्माण करने लगा, परंतु आगे की राशि उसी स्वीकृत राशि नहीं मिलने के कारण अधूरे मकान में रहने की दिक्कत थी , जिसके कारण वह मोहल्ले में ही लगने वाले साप्ताहिक बाजार के शेड में पिछले 6 माह से शरण में था, बीते 2 दिनों से हो रही लगातार हो रही बारिश कमजोर छज्जे पर भारी पड़ी और सुबह नित्यक्रिया से लोटे 6 वर्षीय बालक श्लोक चौधरी जो छज्जे के नीचे ही खड़ा था उसके ऊपर बाजार शेड का छज्जा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला अस्पताल ले जाया गया ,परंतु जबतक उसकी मौत हो गई थी…. दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मनोज चौधरी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है , फिलहाल पुलिस मामले पर मर्ग कायम कर ली है….

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *