राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद बिलासपुर सांसदअरुण साव सहित बड़े नेताओं का हुआ पेंड्रा में जमावड़ा

वरिष्ठ भाजपा नेता बृजलाल सिंह राठौर ने अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई

कोटा से भाजपा प्रत्याशी बन सकते हैं बृजलाल सिंह राठौर!!

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 386 वीं जयंती 13 अगस्त 2023 को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नर्मदा अंचल राठौर क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर ने अपनी राजनीतिक इच्छा शक्ति एवं ताकत का खूब बढ़िया प्रदर्शन किया। बीते लगभग डेढ़ दशक से गौरेला एवं पेंड्रा में आयोजित होने वाले राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती कार्यक्रम के सूत्रधार बृजलाल सिंह राठौर ही माने जाते रहे हैं तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते जिसकी परिणीति स्वरूप यह कार्यक्रम लगातार साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है तथा इस कार्यक्रम में प्रायः भाजपा के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रहती रही है

इस बार भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की 386 सी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बृजलाल सिंह राठौर ने पूरी ताकत झोंक दी तथा अपनी राजनीतिक इच्छा शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया जिसकी परिणीति रही की कोटा विधानसभा क्षेत्र के दूर-दूर गांव के हिंदूवादी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि यह कार्यक्रम सामाजिक रुप से भी प्रचलित है तथा इसमें जिले के सभी दलों के नेता शामिल होते रहे हैं वर्तमान में नर्मदा अंचल राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष जीवन सिंह राठौर हैं जो कांग्रेस से जुड़े हुए हैं उसके बावजूद इस कार्यक्रम के सूत्रधार बृजलाल सिंह राठौर ही माने जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि बृजलाल सिंह राठौड़ बीते तीन दशक से ज्यादा समय से भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं तथा भाजपा संगठन के विभिन्न पदों पर रहे हैं एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित कोटा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा वर्ग उन्हें जन एवं मानने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य बने के बाद हुए विधानसभा के सभी चुनाव में बृजलाल सिंह राठौर कोटा विधानसभा चुनाव मैं भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक रहे हैं तथा हर चुनाव में यह चर्चा होती रही है कि इस बार के चुनाव में वे भाजपा से कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हो सकते हैं ऐसे में जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को सिर्फ 4 महीने ही बाकी है स्वाभाविक रूप से राजनीतिक इच्छा शक्ति से लबरेज बृजलाल सिंह राठौर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति एवं मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करा कर अपनी राजनीतिक ताकत का एक बार फिर प्रदर्शन किया है जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि श्री राठौर की छवि भाजपा में हिंदूवादी नेता के रूप में मानी जाती है तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश व्यापी भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदर्शन में उन्होंने अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन जिस तरह से किया था उसे देखते हुए राजनीतिक गलियारों में स्वाभाविक रूप से यह चर्चा हो रही है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में बृजलाल सिंह राठौर की तैयारी पक्की है।


गौरेला के मरही माता मंदिर से गौरेला पेंड्रा भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक रैली का आयोजन उनके नेतृत्व में किया गया जो पेंड्रा नया बस स्टैंड स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौक में आम सभा के रूप में समाप्त हुआ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *