विधानसभा चुनाव में भैना समाज का प्रत्याशी मरवाही से चुनाव लड़ेगा
मानस तीर्थ सोनकुंड में संपन्न हुई भैना समाज की बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के भैनाआदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक 13 अगस्त2023 को क्रांति देवी जटाशंकर की अध्यक्षता में
सोनकुंड सोनमुडा के भैना भवन में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये। इन निर्णयों मेंसमाज का धरोहर सोनमुड़ा में स्थित राधे कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जावेगा। सती रानी चंदनकुमारी , ग्रामगढ़ फूलझर तहसील _बसना,जिला
महासमुंद, छ ग में पूजे जाने वाले भैना राजा ,ठाकूरदेव मानस राज सागरचंद भैना का सोनमुडा में प्रतिमा स्थापित किया
जावेगा।निकट भविष्य में समाज का महासभा आयोजित कर जिला स्तरीय संगठन पदाधिकारियों एव 2023 में मरवाही विधान सभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी का चयन किया जावेगा एवं विधानसभा चुनाव में भैना आदिवासी समाज का अपना प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।

सामाजिक रीति नीति में नवाचार व हानिकारक प्रथाओंपर चर्चा किया जावेगा।समाज के लिए किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया जावेगा।बैठक में बिलासपुर ,रायगढ़,शहडोल,मंडला संभाग के समाज प्रमुखों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से व्यवस्थापक सेमालाल रघुवंशी अध्यक्ष, प्रताप सिंह भानु, बीर सिंररनागेश, नंदकिशोर रघुवंशी,अनिल कुमार भानु, गणपत भानु ,ठाकुर भानु,सोहन भानु,दया भानु रहे साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए थे।
