पंडित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में ध्वजारोहण माटी पुत्र प्रशांत बनर्जी ने किया
विद्यानगरी में स्थित प्रेस क्लब भवन सह वाचनालय कि,की सराहना, वाचनालय के लिए 21000₹ का अनुदान भी दिया

भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा हे, एक आत्मनिर्भर भारत जिसने विदेशी संस्कृति विदेशी चाल चलन से परे, अपनी धरती- परंपरा अपनी माटी-अपनी जरूरतों के हिसाब से एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा हे, देश आजादी के अमृत महोत्सव से अमृत काल की ओर प्रवेश कर लिया है , उक्त उद्गार पंडित माधवराव प्रेस क्लब में ध्वजारोहण करने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रशांत कुमार बनर्जी ने रखेंl


स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ माधवराव सप्रे प्रेस क्लव में धवजारोहण पेंड्रा के माटीपुत्र क्षेत्र के गौरव प्रशांत कुमार बनर्जी कार्यकारी निदेशक सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के कर कमलों से किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत तकनीकी क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है और यह मुझे और मेरा सौभाग्य है की विद्या नगरी में माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया उपस्थित पत्रकारों के बीच प्रशांत बनर्जी ने अपने 50 साल पुराने प्राथमिक शिक्षा के दौर को याद करते हुए कहा कि पेंड्रा के जनपद स्कूल के प्रवेश द्वार में लिखा विद्या ददाति विनयम का 3 शब्द बाद में मुझे समझ में आया की विद्या से विनय आती है,विनय से पात्रता मिलती है, पात्रता से धन प्राप्त होता है, और यही सब चीजें सफल व्यक्ति की पहचान है, अपनी स्कूली जीवन के शिक्षकों को याद करते हुए टाटपट्टी में अपने आप को बैठा पाकर अपने प्राथमिक स्कूल के शिक्षक स्वर्गीय श्री तापेश्वर दुबे जी को स्मरण करते हुए, कहा कि उनके नाम के आगे तप छुपा हुआ था और किसी कार्य की सफलता के लिए तप करना जरूरी है, तप साधना से होता है, साधना के लिए सब्र जरूरी है…

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बैंकिंग सेवा से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त साहित्यकार लेखक पर्यावरणविद प्रतिभू बनर्जी जी भी उपस्थित रहे उन्होंने प्रशांत बनर्जी के दायित्वों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशांत इन दिनों नई दिल्ली में कार्यकारी निदेशक सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) नई दिल्ली में पदस्थ है,

जो भारत में बनने वाली चार पहिया वाहनो की सुरक्षा मानकों सहित पर्यावरण प्रदूषण के मान को bs4 से bs6 वाहनों का निर्माण आप के निर्देशन पर देश में हो रहा है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पटल पर इन सभी बातों को भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के पूर्व छात्र हैं, जिनके पास ऑटोमोबाइल उद्योग का 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने टोयोटा, देवू और टाटा मोटर्स जैसी बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में इंजीनियरिंग विकास, स्थानीयकरण, उन्नत प्रौद्योगिकियों, प्रमाणन परीक्षण, विनियमों और मानक निर्माण भूमिकाओं की विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर काम किया है। उद्योग की ओर से, वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न नीति, विनियमों और मानक समितियों में प्रतिनिधित्व करते हैं।हाल ही में ब्राज़ील सरकार ने बायोएनर्जी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री प्रशांत के बनर्जी को ब्राज़ील का एक सम्मानजनक “ऑर्डर ऑफ़ रियो ब्रैंको” प्रदान किया है। 19 जनवरी 2023 को ब्राजील के राजदूत ने उन्हें ऑर्डर ऑफ रियो ब्रैंको के पदक से सम्मानित किया।

प्रशांत कुमार बनर्जी ने माधवराव सप्रे प्रेस क्लब के प्रथम तल में संचालित माधवराव सप्रे वाचनालय में पुस्तकों के लिए 21 हजार रुपए का अनुदान भी दिया, ध्वजारोहण के पूर्व भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया, पंडित पंडित माधवराव सप्रे की प्रतिमा पर के पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया,माधवराव सप्रे माधव राव सप्रे प्रेस क्लब के निर्माण के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस में आयोजित समारोह में जिले भर के पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

