कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा की बैठक आज अहम, चुनाव लड़ने वाले नेताओं के भाग्य का होगा फैसला :-डॉ चरण दास महंत

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद अचानक पहुंचा पेंड्रा हेलीकॉप्टर ,विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मंत्री जय सिंह अग्रवाल  हुए रायपुर रवाना

डॉ. महंत ने कहा आज की बैठक चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के नेताओं के भाग का फैसला करेगा

एंकर – स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनावी मोड में प्रवेश करती नजर आ रही है, कुमारी शैलजा के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही आज रात 9:00 बजे चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ध्वजारोहण कर रहे कैबिनेट मंत्रियों को तुरंत रायपुर बुलाया गया है इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मनेंद्रगढ़ से हेलीकॉप्टर लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लेने पेंड्रा पहुंचे जहां से दोनों नेता रायपुर पहुंच कर मीटिंग में हिस्सा लेंगे…

I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस विभिन्न पार्टियों के साथ गठबंधन बनाए हुए हैं वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाने के लिए कमर कर चुकी है इसी क्रम में प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के छत्तीसगढ़ पहुंचने के साथ आज रात 9:00 बजे चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी

जिसमें सभी 90 विधानसभा में संभावित उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव लड़ने के लिए घोषणा पत्र एवं अन्य विषयों पर चुनाव समिति आप सभी मशवरा कर निर्णय ले सकती है, इस बैठक में कांग्रेस संगठन की पदाधिकारियों के साथ कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होंगे जिसके लिए पेंड्रा में ध्वजारोहण करने पहुंचे राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लेने मनेंद्रगढ़ से विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत हेलीकॉप्टर से पहुंचे उन्होंने कहा कि यही मीटिंग फैसला करेगी किसे टिकट मिलना है किसे नहीं उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चुनाव समिति की बैठक में होना है जो आज रात 9:00 बजे कुमारी शैलजा के साथ संपन्न होगी…. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी…

मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि अचानक एआईसीसी एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा बुलाई गई मीटिंग चौंकाने वाली है आने वाले विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की भाग का फैसला आज की मीटिंग में होना है, छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा में जो कांग्रेस की चुनाव समिति बनी है किसे टिकट देना है किसे नहीं, तय होगा,अचानक कार्यक्रम तय हुआ है हम सभी अपना कार्यक्रम छोड़कर रायपुर जा रहे हैं

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *