छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सोमनाथ यादव भी हो सकते हैं कोटा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार

कोटा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 है डॉक्टर सोमनाथ यादव को टिकट मिलने की आस
डॉ यादवअरपा नदी के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए दो दशक से कर रहे हैं काम
अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही
कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनने के इच्छुक बहुत से नाम में एक नाम डॉक्टर सोमनाथ यादव का नाम सामने आया है। डॉक्टर सोमनाथ यादव मूल रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति के संरक्षण के साथ बीते दो दशक से अरपा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष प्रयासरत है।भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा 16 अगस्त को हुई बैठक के बाद जिस तरह से छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है उसके बाद अचानक भाजपा की राजनीति में सक्रियता दिखाई दे रही है तथा एक के बाद एक अलग-अलग सीटों से टिकट पाने के इच्छुक ओं के नाम सामने आने लगे हैं ऐसा ही एक चिर परिचित नाम कोटा विधानसभा में भाजपा के दावेदारों के रूप में डॉक्टर सोमनाथ यादव का आया है जो पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। कोटा विधानसभा क्षेत्र भाजपा को आजादी के बाद के हुए चुनाव में कभी सफलता नहीं मिली है ऐसे में पिछड़ा वर्ग बाहुल्य कोटा विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर सोमनाथ यादव को भी भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है। भाजपा के राजनीतिक गलियारों में सोमनाथ यादव का नाम नया नहीं है
डा सोमनाथ यादव की सामाजिक जीवन बाल स्वयंसेवक से प्रारंभ हुआ तथा हाईस्कूल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लंबे समय तक सक्रिय रहे। श्री यादव नगर अध्यक्ष,जिला संयोजक,विभाग प्रमुख, प्रदेश सहमंत्री (मध्य प्रदेश), प्रथम प्रदेश मंत्री (छत्तीसगढ़), राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के साथ विभाग संगठन मंत्री के रूप में बस्तर और सरगुजा संभाग में कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य रहते हुए डा सोमनाथ नगरनिकाय,विधानसभा, लोकसभा चुनावों में अपनी महती जवाबदारी निभाते रहे हैं। जन संघी पृष्ठभूमि से आने वाले सोमनाथ के चाचा स्व. मटरु लाल यादव संघ के मुख्य प्रचारक रहे।
पिछड़ा वर्ग के नेता के रूप में जाने जाने वाले डॉक्टर सोमनाथ यादव छत्तीसगढ़ यादव समाज (खासकर बिलासपुर संभाग) में सामाजिक उत्थान,एकता,अपनी संस्कृति और सनातन धर्म के संरक्षण के लिए विगत 35 वर्ष से सतत क्रियाशील हैं। भारतीय यादव महासभा का प्रदेश अध्यक्ष के नाते भी डा यादव समाज में सक्रिय हैं। संस्कृति और लोककलाओं तथा साहित्य के संरक्षण, संवर्धन हेतु विगत 34 वर्ष से साल भर कार्य करते रहते हैं,इनकी विभिन्न विषयों पर आधारित लगभग 18 पुस्तक प्रकाशित हुई है।

अरपा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लंबे समय से है सक्रिय डॉक्टर सोमनाथ यादव
बिलासपुर की जीवनदायिनी मां अरपा नदी के साथ 40 अन्य नदी नालों को बचाने हेतु लगातार 18 वर्ष से अरपा उद्गम पेंड्रा से संगम स्थल बिटकूली(बिल्हा) तक विभिन्न जनजागरण यात्रा का कार्य कर रहे हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन में अध्यक्ष रहते हुए डा सोमनाथ द्वारा पिछड़ा वर्ग के जाति समूहों के लिए अनेक लोक जनकार्य किया गया। वही पत्रकारिता में रहते हुए लगभग 12 साल अपनी लेखनीय से समाज की ज्वलंत मुद्दों को उठाया है, इस तरह युवाकाल से अब तक सामाजिक तथा राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं। साहित्य और समाजसेवा में इन्हे राष्ट्रपति अवार्ड के साथ सैकड़ों राज्य,राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार,सम्मान मिल चुका है।

डा सोमनाथ यादव की शिक्षा बी. काम, एम ए हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन और पी एच डी है। सरल और सहज रूप से रहने वाले डा सोमनाथ की हर कार्यों में सक्रियता बनी रहती है,इसलिए इन्हे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं।

कोटा विधानसभा क्षेत्र में डा सोमनाथ के रिश्तेदार निवास करते हैं, वहा पर विगत 18 वर्ष से विभिन्न सामाजिक,साहित्यिक कार्यों, खास कर अरपा नदी बचाओ अभियान के तहत सक्रियता बनी हुई है तथा लोगों के भी सक्रिय हैं।
