दायित्व चुनौती भरा है, परंतु भूपेश है तो भरोसा है, कार्यक्रम के तहत कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा-उत्तम वासुदेव

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

गुटीय राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेसी नेताओं ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ नए चेहरे को भी काम करने का मौका-नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचने पर कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं ने आश्चर्यजनक रूप से गुटबाजी को भुलाते हुए जोरदार जोरदार स्वागत किया। लगभग 150 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव का स्वागत कांग्रेस के सभी अनुसांगिक संगठनों तथा वरिष्ठ से लेकर छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने करते हुए एकता का प्रदर्शन किया उससे कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल बना है।

जिला के सीमावर्ती ग्राम कारी आम, जोगीसार,खोडरी ,सेमरा, भदौरा, गौरैला एवं पेंड्रा के विभिन्न चौक चौराहों में कांग्रेसी नेताओं द्वारा आतिशबाजी फूलमाला बाजे गाजे से स्वागत के बाद पेंड्रा के पंडित माधव राव सप्रे प्रेस क्लब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव , नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, महामंत्री ओम प्रकाश बंका के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव सदस्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ ने कहा कि एन चुनाव के पूर्व जिला कांग्रेस के दायित्व मेरे लिए चुनौती भरी है परंतु “भूपेश है तो भरोसा है” कार्यक्रम के तहत में घर-घर जाकर कांग्रेस को मजबूत बनाने कोई कसर नहीं छोडूंगा ।

श्री वासुदेव ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले मुझे कांग्रेस संगठन को संभालने की जिम्मेदारी मिली है। निश्चित ही मेरे लिए बड़ी चुनौती है, आने वाले कुछ महीनो में चुनाव है ।चुनाव छोटा हो या बड़ा चुनौती मानकर करना है, मुझे जिले कांग्रेस संगठन की जवाबदारी मिली है ।बदलाव कई जिले में हुए है प्रक्रिया के अंतर्गत हुए हैं।कौन गलत है कौन सही है ऐसी कोई बात नहीं है। जिले की पुरानी कार्यकारिणी के साथ काम करने के सवाल पर कहा कि पुरानी जो जिला कांग्रेस की टीम थी काम करने वाले सिपाही को मौका मिलेगा और जो काम नहीं करेगा नए लोगों को सामने लाकर काम किया जाएगा। वही राजीव गांधी जिला कांग्रेस भवन की अधूरे निर्माण के पूछे गए सवाल पर कहा कि आने वाले जून जुलाई माह तक निर्माणधीन जिला कांग्रेस भवन का निर्माण कर लिया जायेगा, जिले में गुटों में बटी कांग्रेस को एक करने के लिए मैं सभी से से एक बार मिलकर सामंजस्य बैठाऊंगा और सभी को एक बैनर पर कांग्रेस के झंडे के नीचे बैठकर कांग्रेस के लिए समर्पित लोगों को एक करना मेरा संकल्प है ।कोटा विधानसभा में अपनी दावेदारी के साथ संगठन संभालने के दोहोरी जवाबदारी पर कहा कि पहले मुझे कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए काम करना है। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है बाकी शीर्ष नेतृत्व जो आदेश देगा उसका पालन होगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बदले गए हैं जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को हटाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है, इसके पूर्व दो बार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे उत्तम वासुदेव का आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रथम आगमन था जिले के एक छोर कारीआम खोडरी होकर गौरेला ,तहसील चौक नया बस स्टैंड पेंड्रा दुर्गा चौक सहित कांग्रेस कार्यालय में जगह-जगह उत्तम वासुदेव का स्वागत हुआ बड़ी-बड़ी मशीनों से फूल बरसाए गए ।,फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया ।
गौरेला नगर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अनुज ताम्रकार, मनीष दुबे, के द्वारा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गजमती भानु के द्वारा सेमरा चौक में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।

रेस्ट हाउस गौरेला में धान और लड्डू से तौला गया।दुर्गा चौक बस स्टैंड पेंड्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्वागत उसके पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही व सभी का आभार व्यक्त किया। मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा टिकट जिसे भी मिले हम सब मिलकर के मरवाही से कांग्रेस विधायक को जिताएंगे । प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मुझे जिम्मेदारी दी गई है सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर के आने वाले विधानसभा चुनाव में कोटा एवं मरवाही दोनों विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाना है जो कार्यकर्ता काम करेगा मैं उसका सम्मान करूंगा सिर्फ पद लेने से कोई बड़ा नहीं हो जाता । भूपेश है तो भरोसा है कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। जिला कांग्रेस कार्यालय के पश्चात नया बस स्टैंड में एनएसयूआई के नेतृत्व में स्वागत किया गया । बैठक का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री संगठन पुष्पराज सिंह व आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश बंका के द्वारा किया गया ।

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव का पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया स्वागत..

पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान ने पेंड्रा नगर के हृदय स्थल दुर्गा चौक पर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ ढोल बाजे और फूल माला के साथ छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य और नवीन जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।


उक्त अवसर पर कृष्णकर मिश्रा, शिवनारायण तिवारी, नारायण शर्मा, प्रताप सिंह मरावी, वेद कुमार तिवारी, मुद्रिका सिंह, बादल सिंह, अशोक शर्मा, इकबाल सिंह, पवन सुल्तानिया वीरेंद्र बघेल, प्रमोद परस्ते, ममता पैकरा,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान, उपाध्यक्ष पंकज तिवारी,मुद्रिका सिंह, शाहिद राईन रमेश साहू, पुष्पराज सिंह, अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास, गाजमती भानु, राकेश मसीह,हरीश राय, रेखा तिवारी, श्वेता मिश्रा,अमन शर्मा, अनुज ताम्रकार, सहाना बेगम, वीरेंद्र मिश्रा,आशीष केसरी, विशाल भैया, उमाकांत सोनी, गिरजा केसरवानी, अजीत सिंह श्याम, नारायन आर्मो, मनीष दुबे , श्रीकांत मिश्रा ,श्वेता मिश्रा, मोहन साहू, संतोष ठाकुर, रवि केशरी, संदीप शर्मा, गिरजरानी पोट्टम,संतोष मलैया, उमाकांत सोनी ,आलोक शुक्ल,सार्थक गुप्ता, निखिल चतुर्वेदी, गुरु दत्त मिश्रा, रेखा रंजन, डा यूसुफ खान, हेमराज माली, सुभम जैन, कृष्णा में राजपूत,आसिफ खान सहित जिला कांग्रेस महामंत्री पुष्पराज सिंह एवं अन्य सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सामिल रहे ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *