अभिभाजित मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार स्वर्गीय ललित सुरजन की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल

पत्रकारों को आवास के लिए मिलेगा ब्याज अनुदान, ललित सुरजन संचार प्रतिनिधि आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना राजपत्र में प्रकाशित

अखिलेश नामदेव रायपुर छत्तीसगढ

अभिभाजित मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार स्वर्गीय ललित सुरजन की स्मृतियों को स्थाई बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अब प्रदेश में पत्रकार अब किफायती दर पर आवास का सपना पूरा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा पर अमल करते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा ललित सुरजन संचार प्रतिनिधि आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना’ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। योजना अंतर्गत 30 लाख तक के आवास ऋण के लिए 5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज अनुदान 5 वर्षों तक दिया जाएगा। यह योजना एक अप्रैल 2023 के बाद से क्रय मकान पर प्रभावशील होगी।

छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार योजना का लाभ केवल आवासीय ऋण पर दिया जाएगा तथा क्रय किया जाने वाला मकान छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर होना चाहिए। ब्याज अनुदान अधिकतम 30 लाख रुपए के आवास ऋण की सीमा तक दिया जाएगा। संचार प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से अधिसूचित वित्तीय संस्थानों एवं सहकारी बैंकों से लिए गए आवास ऋण पर प्रतिमाह 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 5 वर्षों तक दिया जाएगा। योजना का लाभ न्यूनतम 5 वर्ष से छत्तीसगढ़ में निवास कर दैनिक समाचार तथा टी.वी. न्यूज चैनल्स में पंजीकृत समाचार एजेंसियों के सम्पादकीय शाखा में कार्य कर रहे पूर्णकालिक तथा अंशकालिक संचार प्रतिनिधि तथा अधिमान्यता नियमों की अर्हतादायी शर्तों को पूरा करने वाले न्यूज पोर्टल्स के सम्पादक एवं स्वतंत्र पत्रकार ले सकेंगे। संचार प्रतिनिधि स्वयं अथवा पत्नी के साथ संयुक्त नाम से आवास ऋण लें तभी होगी पात्रता- संचार प्रतिनिधि स्वयं अथवा पत्नी के साथ

संयुक्त नाम से आवास ऋण लेने पर ही इस योजना की पात्रता होगी। योजना मात्र एक आवास ऋण में ही लागू होगी। किसी संचार प्रतिनिधि द्वारा पूर्व से अपने अथवा पत्नी के स्वामित्व का मकान योजना लागू होने के बाद अवयस्क/वयस्क संतान को अंतरित कर नया आवास लेने की दशा में योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पूर्व से स्वीकृत आवास ऋण पटाकर नये आवास ऋण प्राप्त करने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। संचार प्रतिनिधियों द्वारा नियमित ऋण एवं ब्याज अदायगी करने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। डिफॉल्टर होने की स्थिति में योजना के लाभ की पात्रता स्वयमेव समाप्त हो जायेगी। शपथ पत्र भी देना होगा- योजना में पात्रता के लिए स्वयं अथवा पत्नी, आश्रित पुत्र-पुत्री के नाम से कोई अन्य आवासीय भवन नहीं होना चाहिए।

ललित सुरजन की पत्रकारिता आज भी पत्रकारों के लिए मिसाल है

यहां पर उल्लेखनीय है कि देश के नामचीन पत्रकार एवं देशबंधु के संस्थापक स्वर्गीय मायाराम सुरजन के पुत्र स्वर्गीय ललित सुरजन अभिभाजित मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार एवं संपादक रहे हैं। ललित सुरजन की पत्रकारिता आज भी समाज के लिए एक मिसाल के रूप में याद की जाती है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक समरसता एवं एकता बनाए रखने के लिए पत्रकार ललित सुरजन की लेखनी निरंतर चलती रही । देशबंधु पत्र समूह के प्रधान संपादक रहे स्वर्गीय ललित सुरजन की गिनती ईमानदार एवं सिद्धांत वादी पत्रकारों में रही है। मध्य प्रदेश के अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में अपना अमूल्य योगदान दिया जिसे भुला पाना मुश्किल है। पिछले कुछ महीने पूर्व जब देशबंधु पत्र समूह रायपुर में अपना स्थापना समारोह मान रहा था तब स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसे कार्यक्रम में शामिल हुए थे तथा उन्होंने देशबंधु पत्र की समाज में उपयोगिता को रेखांकित करते हुए स्वर्गीय पत्रकार ललित सुरजन जी की पत्रकारिता को याद किया था और बताया था कि ललित सुरजन की कलम कभी किसी के आगे झुकी नहीं और ना ही उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *