विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को दी करोड़ो की सौगात

प्रदेश के राजकीय वर्चुअल कार्यक्रम में जीएम जिले में 62.96 करोड़ की कुल लागत

कलेक्टर-एसपी समेत कई शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के जनहितैषी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में: मुख्यमंत्री

गौरेला पेंड्रा मरवाही:-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आचार संहिता के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को करोड़ों की विकास सौगातें दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर स्थित निवास में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 33जिलों में 6080 करोड़ की में लागत से 7 हजार 300 से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी है , जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 62 करोड़ 96 लाख 73हजार की लागत के 91कार्य शामिल हैं।अरपा सभा कक्ष में वर्चुवल आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, जिले के जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यों में ग्राम बचरवार से कोटखर्रा मार्ग लागत 8 करोड़ 54 लाख 40 हजार, कोलबिर्रा बगर्रा मार्ग में सोन नदी पर पुल निर्माण 5 करोड़ 48 लाख 68 हजार, करहनी एनिकट हाइड्रोमेकेनिकल पंप आधारित उद्वहन सिंचाई योजना 2 करोड़ 83 लाख 33 हजार, सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल मरवाही 1 करोड़ 40 लाख 07 हजार, उप प्रांतीय कार्यालय पेंड्रारोड 41 लाख 81 हजार, मॉडल रिकार्ड रूम पेंड्रारोड 24 लाख 98 हजार, होम्योपैथिक औषधालय मरवाही 16 लाख 36 हजार, सहायक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में प्री डिलेवरी वार्ड 9 लाख 59 हजार, क्लिनिकल स्वास्थ्य केंद्र मर्फी में प्री डिलेवरी वार्ड 9 लाख59 हजार, सचिवालय उत्कृष्ट विद्यालय मरगही में पुस्तकालय कक्ष का निर्माण 9 लाख, सचिवालय बहुउद्देयीय मीडिया माध्यम विद्यालय पेंड्रा में कंप्यूटर कक्ष का निर्माण 6 लाख 96 हजार, संग्रहालय उत्कृष्ट विद्यालय मरवाही में पुस्तकालय कक्ष का निर्माण 7 लाख 63 हजार और मरवाही में संग्रहालय आयुर्वेद औषधालय का निर्माण लागत 16एक लाख 36 हजार डॉलर शामिल है।इसी तरह की भूमि पूजन के प्रमुख आकर्षण मरघट में न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज 9 करोड़ 11 लाख 44 हजार, घाट बहरा से बम्हनी तक पक्की रोड 3 करोड़ 20 लाख 26 हजार, पड़खुरी झिरना मार्ग में टिपन नदी पर हाई स्कूल 3 करोड़ 10 लाख 30 हजार, मर्घी मुख्य मार्ग से डेवी स्कूल से रानी दुर्गावती कॉलेज तक मार्ग निर्माण 3 करोड़ 1 लाख 37 हजार हजार, सकोला में मिनी स्टेडियम 51 लाख 24 हजार, सेजेज हिंदी माध्यम स्कूल सिवनी 40 लाख 95 हजार, कोटमी में नवीन विश्राम गृह 36 लाख 69 हजार, नगर पालिका परिषद गौरेला में जल प्रदाय ट्यूटोरियल स्थापना 19 लाख 94 हजार, एकलव्य आदर्श आश्रम एवंसामान्य गुरूकुल में पुस्तकालय स्थापना 18 लाख 52 हजार, पेंड्रा में सामान्य गुरूकुल कार्य 13 लाख 34 हजार सहित विभिन्न विकास संस्था के भूमिपूजन के कार्य शामिल हैं

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *