मरवाही के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के खिलाफ मरवाही से कांग्रेस के टिकट के इच्छुक 27 दावेदार हुए लामबंद
टिकट के दावेदारों ने कहा-विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को दोबारा कांग्रेस की टिकट मिलने पर दे देंगे कांग्रेस से इस्तीफा
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा डॉक्टर के के ध्रुव को छोड़कर हम में से किसी को टिकट दे जिताकर लाएगें
मरवाही के कांग्रेसियों ने ही लगाया अपने विधायक पर कमीशन खोरी गुटबाजी एवं निष्क्रियता का आरोप
विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध ऐसा की पत्र लिखने में उनकी प्रतिष्ठा तक का ध्यान नहीं रखा
मरवाही कांग्रेस में अपने ही विधायक के खिलाफ बगावत के सुर तेज

अखिलेश नामदेव
कांग्रेस की भरोसा यात्रा के ठीक है एक दिन पहले ,मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 से चुनाव लड़ने के इच्छुक 27 आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने मरवाही के कांग्रेसी विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के खिलाफ लाम बंद होते हुए मोर्चा खोल दिया है। 1 अक्टूबर को नेचर कैंप में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी के बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद मरवाही के कांग्रेसियों ने मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव पर निष्क्रियता कमीशन खोरी एवं गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम एक पत्र लिखकर वर्तमान विधायक डॉ. के. के. ध्रुव को पुनः प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की मांग की है। कांग्रेसियों के इस पत्र के बाहर आने के बाद मरवाही में कांग्रेस की राजनीति सड़क पर आ गई है तथा लोगों के लिए तमाशा बन गई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लगभग 400 लोगों के हस्ताक्षर से भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि वर्तमान विधायक डॉ. के. के. ध्रुव इस क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति न होकर यहां से लगभग तीन सौ किलोमीटर दूर बलौदा बाजार जिले के निवासी है। उपचुनाव में जिला संगठन से राय मशविरा किये बतौर पैराशूट प्रत्याशी उतार दिया गया था। चूकि उपचुनाव में उन्हें अचानक प्रत्याशी बनाय जाने का विरोध भी किया गया किन्तु माननीय मुख्यमंत्री जी का चेहरा व पार्टी की प्रतिष्ठा को देखकर उन्हें भारी बहुमत से जीत दर्ज कराया गया था। चुनाव जीतने के बाद विधायक स्वविवेक से निर्णय न लेकर एक दो लोगों के हाथों की कठपुतली हो गया। आम कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया। क्षेत्र के विकास से व समस्याओं पर कोई ध्यान न देकर सिर्फ पैसे कमाने में पूरे कार्यकाल मशगूल रहा ।
विधायक आम कार्यकर्ताओं को पहचनता तक नहीं है । वह किसी भी कार्यकर्ता या आम जनता का आज तक कोई एक भी काम नहीं किया है, जिसे क्षेत्र में उसके विरूद्ध काफी रोष है। हम कार्यकर्तागण अब इस विधायक को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर जनता के बीच वोट मांगने में असमर्थ है, विधायक सभी मदो के कार्यों को कमीशन पर भाजापा समर्थित ठेकेदारों के माध्यम से कराता है तथा ये लोग ही विधायक के इर्द गिर्द व मंचो में मंचासीन रहते है, जिससे लड़कर हम कांगेस की सरकार बनाये है। विधायक संगठन को कोई महत्व न देकर अपना अलग से गुट बनाकर चलते है और हमेश गुटबाजी में संलिप्त रहते हैं।








विधायक पूरी तरह अयोग्य व अर्कमण्डय है। पैराशूट होने से उसे न तो कार्यकर्ता और न ही क्षेत्र की जनता पसंद करती है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कुल 28 दावेदारों ने अपना आवेदन पत्र जमा किया है। उनमे से वर्तमान विधायक डॉ. के.के.ध्रुव को छोड़कर किसी को भी प्रत्याशी बनाये जाने से हम सभी कार्यकर्ता उन्हें तन मन व धन से जुट कर विजय दिलायेगें। पूर्व में भी इस विधायक की कई बार हमने शिकायत की है, लेकिन हमारी आवाज को दबा दी जा रही है। 27 दावेदारों के द्वारा भी एक राय होकर लिखित शिकायत डॉ. के.के. ध्रुव के विरूद्ध माननीय मुख्यमंत्री जी को कर निवेदन किया है कि शेष 27 दावेदारों में से किसी को भी टिकिट दिलाये जाने पर सब एकराय होकर उस प्रत्याशी को भारी मतो से विजय दिलवायेंगें । इस विधायक के विरूद्ध भारी जनाकोष होने के बावजूद भी प्रदेश स्तर के कुछ नेता इसे ही दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर एडी चोटी एक कर दिये है ,और इनका सिंगल नाम प्रदेश से भेजने का षडयंत्र कर रहे है। जानकारी होने पर हममें से लगभग 100 कार्यकर्ता दिनांक 05/09/2023 को स्पीकर हाऊस जाकर मान. डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्ष विधानसभा के समक्ष वर्तमान विधायक डॉ. के. के. ध्रुव की उपस्थिति में इनकी लिखित शिकायत कर इन्हें पुनः प्रत्याशी न बनाये जाने का निवेदन किया था,किन्तु उसके वावजूद भी उसी को प्रत्याशी बनाये जाने की कवायद जारी हैं, जिससे क्षुब्ध होकर मजबूरी में हमें आज प्रेस कान्फ्रेंस करता पड़ रहा है ताकि हम अपनी आवाज शीघ्र नेतृत्व तक पहुंचा सके। हमारा आशय कांगेस को क्षति करने का कदापि नही है बल्कि हम ही कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता है। कांगेस के प्रति वफादार वो लोग नहीं है जो अपनी निजी स्वार्थ के लिये संगठन से बाहर के लोगो को टिकिट दिलाने के पक्षधर है। यह कि इतने विरोध के बावजूद भी यदि वर्तमान विधायक को पुनः प्रत्याशी बनाया गया तो हम सारे कार्यकर्तागण एक साथ एक राय होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौप देंगे। टिकट के इच्छुक आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने पत्र लेखन में जिस तरह की भाषा शैली का उपयोग किया है उसे देखकर लगता है कि उन्हें अब विधायक की प्रतिष्ठा तक का ध्यान नहीं है तथा बगावत चरम पर है।

आदिवासी नेता प्रमोद परस्ते ने कहा कि है वैसे तो यह जन्मदिन की पार्टी थी परंतु यहां जो भी मांग उठी है वह मरवाही के सच्चे कांग्रेसी नेताओं की मांग है जिसे दबाया नहीं जा सकता।

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने भी मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को निष्क्रिय विधायक बताया और कहा कि विधानसभा में डॉक्टर के के ध्रुव ने मरवाही के पक्ष में मुखर होकर नहीं बोलते और ना ही जनता की समस्याओं की चिंता की।

जनपद उपाध्यक्ष अजय राय द्वारा अपने जन्मदिन में आयोजित निजी पार्टी में गुलाब राज ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस की टिकट दी गई तो वह विरोध स्वरूप कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे।

मरवाही विधायक के.के.ध्रुव ने कहा है कि मैं 25 वर्षों से क्षेत्र में चिकित्सीय सेवा करता आया हूं, मुझ पर सभी का भरोसा है, क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहा हूं ,भूपेश बघेल की सरकार लगातार विकास कर रही है, कल एक निजी कार्यक्रम में कुछ लोगों ने मुझ पर अनर्गल लांछन लगाए हैं वे प्रत्याशी के रूप में मरवाही विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म भरे हैं ,उनका निजी स्वार्थ है आम जनता में ऐसी कोई बात नहीं है,
