शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला की छात्राओं की स्वच्छता रैली रंग लाई,12 घंटे में बदल गई साप्ताहिक कोटमी बाजार की तस्वीर
खबर का असर- साप्ताहिक कोटमी बाजार गंदगी से मुक्त
सीईओ पेंड्रा ने पंचायत अमले के साथ खड़े होकर बाजार परिसर की कराई युद्ध स्तर पर साफ सफाई
प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को होगी साप्ताहिक बाजार की साफ सफाई

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही
“कौन कहता है आसमान में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो”किसी शायर की यह शायरी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला कि उन छात्राओं पर बिल्कुल ठीक बैठती है जिनकी स्वच्छता रैली निकलने के 12 घंटे के भीतर साप्ताहिक कोटमी बाजार की युद्ध स्तर पर सफाई की गई और लगभग 17 ट्रॉली गंदगी युक्त कचरा बाजार परिसर से निकलकर फेंका गया। पेंड्रा जनपद पंचायत के सीईओ डॉ संजय शर्मा ने स्वयं खड़े होकर पंचायत अमले के साथ साथ जेसीबी से कोटमी साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ सफाई करवाई एवं आगे साप्ताहिक बाजार में गंदगी ना हो इस संबंध में दिशा निर्देश दिए।

यहां पर उल्लेखनीय है कि आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही में मंगलवार भरने वाले साप्ताहिक कोटमी बाजार एवं सकोला -कोटमी बस स्टैंड में कीचड़ गंदगी एवं सड़ांध को देखते हुए जिम्मेदारों को जगाने के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला की छात्राओं ने स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया था था एवं बाजार तथा ग्राम का भ्रमण करते हुए स्वच्छता नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।

छात्राओं की इस पहल को समाचार पत्र ने प्रमुखता से 4 अक्टूबर को प्रकाशित किया था। इस खबर का संज्ञान जनपद पंचायत पेंड्रा के सीईओ डॉक्टर संजय शर्मा ने लेते हुए ग्राम पंचायत सकोला एवं ग्राम पंचायत कोटमी के पंचायत प्रतिनिधियों एवं सचिव के साथ साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया तथा वास्तव में उन्होंने महसूस किया कि साप्ताहिक बाजार परिसर में गंदगी की भरमार है इसके बाद सीईओं डॉ संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत के सचिव प्रीतम मरावी को तत्काल जेसीबी एवं ट्रैक्टर मनाने के निर्देश दिए। तथा दिनभर जेसीबी एवं ट्रैक्टर से साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ सफाई की गई। इस संबंध में सीईओ डॉक्टर संजय शर्मा ने छात्राओं के पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने जरूरी व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट किया जो अत्यंत जनउपयोगी मांग थी। इसी के साथ डॉक्टर संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत के सचिव प्रीतम मरावी को निर्देश दिया है कि साप्ताहिक बाजार मंगलवार के 1 दिन पहले सोमवार को तथा साप्ताहिक बाजार लगने के अगले दिन बुधवार को बाजार परिसर की अनिवार्य रूप से साफ सफाई की जाए। डॉ संजय शर्मा ने कहा कि आगे बाजार परिसर को और भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य योजना जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।


उन्होंने साप्ताहिक बाजार में भरने वाले मछली मार्केट तथा साइकिल स्टैंड पार्किंग इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डॉ संजय शर्मा निर्देश के बाद सचिव प्रीतम सिंह मरावी ने बताया है कि जहां पर जेसीबी से सफाई नहीं हो पा रही है वहां ग्राम पंचायत 5 अक्टूबर से मजदूर लगाकर पानी निकासी एवं कीचड़ एवं गंदगी से निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा। डॉ संजय शर्मा ने नागरिकों से भी अपील की है कि बाजार के आसपास के लोग बाजार परिसर एवं सामने अपने घर का कचरा एवं गंदगी ना फेके। क्षेत्र के नागरिकों ने छात्राओं एवं मीडिया की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार जताया है।

यहां पर लिखनी है किसाप्ताहिक कोटमी बाजार जिले का सीमावर्ती सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार है। जहां कोरिया एवं कोरबा जिले के मातिन क्षेत्र के गांव सहित लगभग डेढ़ सौ गांवों के व्यापारी ग्रामीण नागरिक अपनी जरूरत का सामान बचने एवं खरीदने आते हैं। सब्जी के मामले में यह साप्ताहिक बाजार जिले का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है । यहां साप्ताहिक बाजार के चारों ओर अनियमित रूप से बेजा कब्जाधारियों पर भी आने वाले समय में कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है।
