रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिसर से अनुमति नहीं होने के कारण भाजपा का महिला सम्मेलन हुआ रद्द

मरवाही के ग्राम चंगेरी में आयोजित होना था महिला सम्मेलन

1000 लोगों का भोजन एवं पांडाल सहित सारी तैयारियां धरी रह गई

नए नियमों के अनुसार 48 घंटे पहले सभा की अनुमति लेनी जरूरी है

गौरेला पेंड्रा मरवाही

रिटर्निंग ऑफिसर से 48 घंटे पूर्व अनुमति नहीं लेने के कारण भारतीय जनता पार्टी को मरवाही के ग्राम चंगेरी में आयोजित होने वाले महिला मोर्चा के सम्मेलन को रद्द करना पड़ा जबकि भाजपा संगठन ने पंडाल भोजन जन सहित सहित आमंत्रितों के स्वागत की सभी तैयारी करके रखी थी परंतु एक चूक से सारी की सारी तैयारियां धरी रह गई।

दरअसल आज 12 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का विधानसभा सम्मेलन उत्तर मण्डल मरवाही के ग्राम चंगेरी में किया गया था राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष झारखंड यदुनन्दन पाण्डेय जिला प्रभारी जेपी शर्मा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल विधानसभा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची जी, जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी लालजी यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विभा नहरेल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा समीरा पैकरा को उपस्थित होना था जिसके लिए आयोजकों ने 1000 लोगों के लिए भोजन, पंडाल इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई थी

तथा बाहर वाले आने वाले अतिथि भी आ चुके थे परंतु आयोजित को ने एक बड़ी चूक यह की कि उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति 48 घंटे पहले नहीं ली थी आयोजक जब 24 घंटे पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर के पास आयोजन की अनुमति लेने पहुंचे तब रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नए नियमों के अनुसार आयोजन के लिए 48 घंटे पूर्व अनुमति लेना होगा तभी आप आयोजन कर सकते हैं।

अनुमति के अभाव में भारतीय जनता पार्टी को मरवाही के ग्राम चंगेरी में आयोजित महिला मोर्चा का सम्मेलन रद्द करना पड़ा और सारी की सारी तैयारियां धरी रह गई बाद में इस संबंध में संगठन के नेता किशन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के रद्द होने की स्थिति में अब सिर्फ हमारे नजन डोर टू तोर जनसंपर्क करेंगे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *