मरवाही कांग्रेस में बगावत, डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ आदिवासी कांग्रेसी नेता सड़क पर उतरे

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं

आदिवासी कांग्रेसी नेताओं की कांग्रेस को चेतावनी, टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय प्रत्याशी उतारेंगे

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को दोबारा मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आखिरकार मरवाही में कांग्रेस की टिकट के इच्छुक रहे कांग्रेसी आदिवासी नेताओं ने लामबंद होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। इन आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने आज मरवाही विधानसभा ग्राम-बगड़ी के देवी चौरा से एक संकल्प रैली निकाली जो जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही कार्यालय पहुंची तथा जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नाम पर एक ज्ञापन सौंप कर डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही का कांग्रेस प्रत्याशी से हटाकर स्थानीय आदिवासी कांग्रेसी नेता को टिकट दिए जाने की मांग की है। इन आदिवासी नेताओं का कहना है कि यदि मरवाही में कांग्रेस की टिकट में परिवर्तन नहीं किया गया तो यह सभी कांग्रेसी आदिवासी नेता मिलजुल कर एक निर्दलीय प्रत्याशी मरवाही से चुनाव मैदान में उतारेंगे ।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र आज राजनीतिक उथल-पुथल का दिन रहा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने वाले डॉक्टर के के ध्रुव को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मरवाही से कांग्रेस की दोबारा टिकट दिए जाने के बाद आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने टिकट बदलने की मांग को लेकर सड़क पर आ गए हैं। इनमें से अधिकांश आदिवासी कांग्रेसी नेता पहले भी स्थानीय आदिवासी कांग्रेसी नेता को टिकट देने की मांग कांग्रेस हाई कमान से की थी परंतु उसके बावजूद भी कांग्रेस हाई कमान ने डॉक्टर के के ध्रुव पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने आज 20 अक्टूबर को मरवाही विधानसभा के ग्राम बगड़ी के देवी चौराहा से एक संकल्प यात्रा निकाली जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद भूपेश बघेल जिंदाबाद जैसे नारे के अलावा डॉक्टर के के ध्रुव को हटाओ मरवाही बचाओ किनारे लगाते हुए मरवाही विधानसभा के विभिन्न ग्रामों से होते हुए रैली निकाली।

यह रैली जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही के पेंड्रा स्थित कार्यालय में समाप्त हुई और वहां इन नेताओं ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के प्रति विरोध एवं असंतोष जताते हुए जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने स्थानीय आदिवासी कांग्रेसी नेता को टिकट देने की मांग की। रैली में शामिल तथा डॉक्टर के के ध्रुव के खिलाफ लामबंदी करने वाले प्रमुख आदिवासी कांग्रेसी नेताओं में मुख्य रूप से मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस समन्वयक मुद्रिका सिंह आदिवासी नेता गुलाब सिंह राज सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष दया सिंह वाकरे जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी आदिवासी नेता प्रमोद सिंह परस्ते चैन सिंह सरपंच दानीकुंडी मरवाही सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम ग्राम पंचायत करगी के सरपंच विशाल सिंह उरेती तूफान सिंह, शंकर कवरसहित अनेक आदिवासी कांग्रेसी नेता रैली में शामिल हुए तथा डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ मुखर होते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग की। इन नेताओं की ओर से अवगत कराया गया है तथा कहा गया कि यदि कांग्रेस पार्टी मरवाही विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी डॉक्टर क ध्रुव को नहीं बदलती तो हम सभी आदिवासी कांग्रेसी नेता संगठित होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुलाब राज को मरवाही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारेंगे।

अप्रत्याशित नहीं है आदिवासी कांग्रेसी नेताओं का विरोध

यहां पर उल्लेखनीय है कि जिन भी आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने मरवाही विधानसभा चुनाव में डॉक्टर के के ध्रुव को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं वह पहले भी अपने तेवर से कांग्रेस संगठन को अवगत करा चुके हैं। पिछले दिनों एक निजी कार्यक्रम में इन्हीं आदिवासी कांग्रेसी नेताओं द्वारा डॉक्टर के के ध्रुव के खिलाफ जो बयान बाजी की गई थी उसके कारण चार कांग्रेसी नेताओं को कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था परंतु टिकट की घोषणा के बावजूद भी आदिवासी कांग्रेसी नेता शांत नहीं हुए हैं तथा लगातार डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं

कांग्रेस नेता गुलाब राज हो सकते हैं मरवाही विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी

गुलाब राज

मरवाही विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी कांग्रेसी नेता गुलाब राज निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर सकते हैं हालांकि इसकी अधिकृत रूप से घोषणा नहीं हुई है परंतु डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने जिस तरह से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आज विरोध रैली संकल्प यात्रा के नाम से निकलकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को डॉक्टर के के ध्रुव को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया है उससे तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में गुलाब राज इन आदिवासी कांग्रेसी नेताओं की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत हर्रा टोला में रहने वाले गुलाब राज वर्ष 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि उसे समय उनकी जमानत जप्त हो गई थी परंतु मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान उन्होंने स्वयं को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग पार्टी के समक्ष रखी थी परंतु उसे समय डॉक्टर के के ध्रुव को टिकट दे दी गई थी गुलाब राज सहित आज रैली में शामिल अन्य आदिवासी कांग्रेसी नेता भी इस विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं तथा पार्टी को अपने-अपने स्तर पर आवेदन दिया था।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *