मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा का मिलेगा कांग्रेस को लाभ -डॉक्टर के के ध्रुव

कांग्रेसियों के विरोध को बताया डॉक्टर के के ध्रुव ने तात्कालिक नाराजगी, कहा कांग्रेस संगठन के सिपाही हैं सब मिलजुल कर काम करेंगे

26 अक्टूबर को दाखिल करेगें नामांकन,छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत कोरबा सांसद श्रीमती योजना चरण दास महंत होंगे शामिल

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
(मरवाही चुनाव डेस्क)

मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने स्वयं को दोबारा कांग्रेस की टिकट दिए जाने से नाराज कांग्रेसियों के विरोध को तात्कालिक नाराजगी बताते हुए कहा कि सभी कांग्रेस संगठन के सिपाही है सभी मिलजुल कर कांग्रेस को जीतने के लिए काम करेंगे।

मरवाही कांग्रेस में चल रहे तात्कालिक घटनाक्रम पर पेंड्रा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता जो संगठन में काम कर रहे थे वह टिकट नहीं मिलने से नाराज है इसलिए मेरा विरोध कर रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराजगी कोई नई बात नहीं है परंतु टिकट तो किसी एक को ही मिलती है कांग्रेस पार्टी के सर्वे के हिसाब से मुझे टिकट दिया गया है और मैं कांग्रेस का प्रतिनिधि के रूप में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी हूं।

विरोध स्वरूप कांग्रेस से इस्तीफा के सवाल पर डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा कि हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ व्यक्तिगत प्रभाव तो होता ही है परंतु जनता समझदार है। मैं छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज एवं लोक कल्याणकारी नीतियों को लेकर लोगों के बीच में जा रहा हूं मरवाही उपचुनाव के बाद ढाई साल के अल्प कार्यकाल में मरवाही क्षेत्र में विकास के काफी काम हुए हैं। जो लोग विरोध कर रहे हैं वे लोग भी मेरे साथ संगठन में साथी रहे हैं मुझे उम्मीद है कि नामांकन भरने तक एवं बाद में सभी लोग हम मिलजुल कर कांग्रेस को जीतने का काम करेंगे। डॉ के के ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में काफी अच्छा काम किया है तथा अभी एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही है जिसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा। डॉ के के ध्रुव ने जानकारी दी की वह आगामी 26 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेगें जिसने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ,विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महान शामिल होंगे ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *