छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 75 पर का नारा साकार होगा-चरण दास महंत
छत्तीसगढ़ में तीसरी शक्ति के उदय की संभावना बिल्कुल नहीं
21 विधायकों के टिकट काटने का दुख परंतु सरकार बनने पर सबको लेकर साथ चलेंगे
मरवाही के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के नामांकन में हिस्सा लेने आए डॉक्टर चरण दास महंत
अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
(मरवाही चुनाव डेस्क)

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 75 पार का नारा साकार होगा। टिकट वितरण के बाद जो थोड़ा बहुत असंतोष है उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो परिस्थितियों बनी उसे के कारण हमें हमारे 21 विधायकों का टिकट काटना पड़ा परंतु सरकार बनने के बाद हम सबको लेकर साथ चलेंगे। छत्तीसगढ़ में तीसरी शक्ति का उदय संभव नहीं है।

मरवाही के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव का नामांकन दाखिल कराने आए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि चुनाव आने पर टिकट वितरण के समय स्वाभाविक रूप से कुछ असंतोष रहता है परंतु हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा हमारे वरिष्ठ नेताओं और हम सभी अपने असंतुष्ट लोगों से बातचीत कर उन्हें मना रहे हैं। सब कुछ पहले जैसा ही हो जाएगा। इसके बावजूद भी जो लोग इधर-उधर जा रहे हैं उससे फर्क पड़ने वाला नहीं है हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 75 पार का नारा साकार होगा। पूरा कांग्रेस परिवार एक था एक है और एक रहेगा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं के दल बदल और कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी हुई है। इन सब मामलों को स्वयं मुख्यमंत्री हमारे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव असंतुष्टों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं जल्दी सब कुछ सामान्य हो जाएगा, जो थोड़े बहुत इधर-उधर जा रहे हैं उसे कांग्रेस को विशेष फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पेंड्रा मरवाही क्षेत्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहा है यहां के लोग बहुत समझदार हैं जागृति है ,यहां इसलिए जो कुछ निर्णय लेंगे वह सोच समझ कर लेंगे।

30 अक्टूबर नामांकन भरने की अंतिम तारीख एवं दो नवंबर को नाम वापसी के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेसमय होगा। हमारे पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री शैलजा जी यहां आई हुई है आगे राहुल गांधी जी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि शक्ति की आमसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही है उससे छत्तीसगढ़ के किसान काफी खुश है। आगे राहुल गांधी जी भी आ रहे हैं वह भी छत्तीसगढ़ के हित की ही बात करेंगे। बस्तर क्षेत्र के माहौल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि पहले मीडिया मां के माध्यम से खबरें आ रही थी कि वहां चार-पांच सीटों में गड़बड़ है परंतु हमारे संगठन के वरिष्ठ नेताओं मुख्यमंत्री के प्रयासों से वहां हम बस्तर की सभी सीटे जीतकर ला रहे हैं। एक सवाल के जवाब में डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि टिकट वितरण में मुख्यमंत्री जी की भी चली है टीएस बाबा की भी चली है मेरी भी चली है सब कुछ सामूहिक निर्णय से ही हुआ है परंतु इसके बावजूद सर्वे के आधार पर आईसीसी ने जो निर्णय दिया उसके अनुसार हमें 21 विधायकों की टिकट काटनी पड़ी।इसका हमें दुख है परंतु सरकार बनने के बाद हम सभी को साथ में लेकर सरकार चलाएंगे जिनकी टिकट कटी है वे कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं।

गांधी बाबा, इंदिरा एवं राजीव के सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी-डॉक्टर चरण दास महंत
कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के नामांकन फॉर्म भरने के लिए रैली में आए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने हाई स्कूल मैदान पेंड्रा में आयोजित कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की एक बड़ी आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस गांधी बाबा के सिद्धांतों पर काम करती है। आदिवासियों, गांव, किसानों,पिछड़ों के विकास का सपना गांधी बाबा ने देखा था जो सपना इंदिरा जी ने देखा था राजीव जी ने देखा था उन सपनों को पूरा करने उनके सिद्धांतों पर कांग्रेस कम कर रही है। उन्होंने मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव एवं कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को विजई बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 75 पार का नारा साकार करेंगे।

डॉक्टर महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया तथा विकास के काफी काम किया। उन्होंने कहा कि मरवाही में एसडीएम कार्यालय नगर पंचायत की स्थापना एवं सड़कों का विकास भूपेश सरकार की देन है। महंत ने आगे कहा कि कोरोनावायरस के कारण सरकार का ध्यान कुछ बंट गया था इसलिए विकास के कुछ काम काम हुए परंतु विकास की सोच के साथ काम किया गया है। जो काम छूट गए हैं उसे सरकार के गठन होने के बाद फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुटता की अपील करते हुए कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। दो चरण दास महंत की आमसभा में मुख्य रूप से मरवाही के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
