कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कराया पवन केसरी को कांग्रेस में प्रवेश
भाजपा नेता पवन केसरी ने किया कांग्रेस प्रवेश
भाजपा को लगा बड़ा झटका
कोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पेंड्रा के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन केशरी ने कांग्रेस में प्रवेश ले लिया है।
कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने पवन केसरी को गमछा पहनकर कांग्रेस प्रवेश कराया।

उल्लेखनीय है कि पवन केसरी वर्ष 2018 के चुनाव के समय से ही भाजपा संगठन के कामकाज एवं कतिपय नेताओं द्वारा वर्चस्व स्थापित किए जाने एवं भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किए जाने से नाराज चल रहे थे तथा उनकी या नाराजगी यदा कदा दिख जाती थी जो अब कांग्रेस प्रवेश के रूप में सामने आई है।
