हमनें हजारों लोगों के दिलों को जीता है, यहां के लोगों का सुख-दुख मेरा-प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

भाजपा कार्यकर्ताओं की वजह से हम 20 हजार से अधिक वोटों को बढ़ा पाए

गौरेला के अग्रसेन भवन में हुई भाजपा की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही

विधानसभा चुनाव के पश्चात कोटा विधानसभा की समीक्षा बैठक अग्रसेन भवन गौरेला में सम्पन्न हुई। कोटा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि पूरे कोटा विधानसभा के एक एक कार्यकर्ता ने तन-मन-धन से पार्टी के हित मे प्रयास किया। यहाँ का हर प्रत्येक कार्यकर्ता चुनावी रण में अभिमन्यु की तरह अंतिम क्षण तक डटा रहा, मैं ऐसे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओ का अभिनन्दन करता हूं। जूदेव ने कहा कि वे यहाँ के प्रत्येक कार्यकर्ता के दुख सुख में खड़े रहेंगे, और उनके सम्मान की चिंता करेंगे, उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि टाइगर अभी जिंदा है।
समीक्षा बैठक में कोटा विधानसभा के छः मंडलो के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुये हार के विभिन्न बिंदुओं का विश्लेषण किया। बैठक का संचालन भाजपा के विधानसभा प्रभारी पवन गर्ग ने एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी ने किया।


इस बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा संयोजक मोहित जायसवाल, चुनाव संचालक प्रदीप कौशिक,सह प्रभारी नीरज जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता, कल्लूसिंह राजपूत, महेन्द सोनी, रामलाल साहू, लवकुश कश्यप, बृजलाल सिंह राठौर,उपेंद्र बहादुर सिंग,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, सह प्रभारी तापस शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी,महाराज सिंग नायक, राजेश कश्यप, रमेश तिवारी, दयाशंकर तिवारी, तीरथ यादव, रतनपुर नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, गौरेला नगरपालिका उपाध्यक्ष सन्दीप जायसवाल, जयप्रकाश शिवदासानी, मथुरा सोनी, कुलदीपसिंह धीरज, पीयूष अग्रवाल, सन्नी आगवानी, संतोष तिवारी, शिव शर्मा, , मोहितसिंग राजपूत, सन्दीप सिंघई,डॉ.प्रवीण राय,राखीसिंग गहलोत, रानू नामदेव,उमा चक्रधारी रामप्रकाश सिंग, पवन पैकरा, वेंकट अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मुरलीधर चांडक सहित कोटा विधानसभा के वरिष्ठ नेता, जोन एवं शक्तिकेन्द्र के प्रभारी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *