समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक केंद्र एवं राज्य की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे-प्रणव मरपच्ची
पेंड्रा के ग्राम सकोला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची
ग्रामीणों को दी गई केंद्र की मोदी सरकार एवं छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही
केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि योजना के माध्यम से वंचित वर्ग का व्यक्ति अपना विकास कर सके यही हमारे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्देश्य है।

उक्त बातें मरवाही विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रणव मरपच्ची पेंड्रा विकासखंड के ग्राम सकोला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अवसर पर ग्रामीणों के समक्ष व्यक्त किये। मरवाही विधायक ने कहा कि केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इन योजनाओं की सार्थकता तभी है जब योजनाओं की जानकारी सभी जनों तक हो ताकि वह इन योजनाओं के माध्यम से अपना विकास कर सके। योजनाएं बहुत है परंतु जानकारी के अभाव में लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए। अभी तक होता जा रहा है कि जो शिविर लगाए जाते थे वह कुछ ही स्थान पर लगाए जाते थे जिसके कारण हर गांव के व्यक्ति उस शिविर में नहीं पहुंच पाने के कारण ना तो योजनाओं की जानकारी ले पाते थे और ना ही अपनी समस्याओं का निराकरण कर पाते थे। इसी कारण हमारी भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के गांव गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया है जहां सिविल के माध्यम से आम जनों से आवेदन लिए जा रहे हैं उनकी समस्याएं सुनी जा रही है साथ ही उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि वह अपनी समस्याओं का निराकरण करने के साथ योजना का लाभ उठा सके। मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के बाद हमारी सरकार ने प्राथमिकता के साथ काम करना शुरू किया है इसके तहत सबसे पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें कच्चे मकान में रहने वाले सभी लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए राशि की स्वीकृति दी जाएगी। इसके लिए बजट की व्यवस्था की गई है। इसी तरह महतारी बंधन योजना के तहत आने वाले कुछ ही महीना में सभी माता के खाते में 1000 प्रति महीना के हिसाब से 12 000 हजार रुपए साल जमा किए जाएंगे। इसके अलावा किसानों को पिछले समय का बोनस भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने शिविर मैं उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में जनपद पंचायत पेंड्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी के साथ स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके हुआ तथा कन्या माध्यमिक शाला सकोला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक ने शिविर में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्राओ को पुरस्कृत किया वहीं उन्होंने शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी प्रस्तुत की।
