सकरी एवं जर्जर सड़क यातायात में परेशानी का कारण है
पेंड्रा से पुरानी बस्ती होकर बचरवार जाने वाले सड़क में दिनभर लगता है जाम
रहवासियों ने सड़क के दोनों और कर रखा है अतिक्रमण,
बड़े दुर्घटना की है आशंका

अखिलेश नामदेव
पेंड्रा दुर्गाचौक बस स्टैंड से पुरानी बस्ती होते हुए बचरवार जाने वाले मार्ग में दिन भर जाम लगता रहता है। पुरानी बस्ती की सकरी एवं जर्जर सड़क यातायात में अव्यवस्था का कारण बनी हुई है। यहां पर के नागरिकों ने भी सड़क के दोनों और अपने-अपने घरों के सामने अतिक्रमण कर रखा है जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

पुरानी बस्ती पेंड्रा की सड़क में जाम लगना कोई नई बात नहीं है। बड़ी ग्रामीण आबादी को शहर से जोड़ने वाली सड़क में यातायात का काफी दबाव रहता है, रोजमर्रा के कामकाज के लिए शहर से गांव और गांव से शहर जाने वाले लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं परंतु यह मार्ग इतना सकरा है कि दो वाहनों का एक साथ पर होना यहां अत्यंत दुष्कर है, उसके बावजूद ट्रक जैसे वाहन भी इसी मार्ग से प्रवेश कर जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। पुरानी बस्ती होकर पेंड्रा से बचरवार पहुंच मार्ग का कनेक्शन कोटखरा, गिरवर एवं वेंकट नगर से होने के कारण या मार्ग मध्य प्रदेश को जोड़ता है परंतु इतने व्यस्त मार्ग की सड़क इतनी सकरी और जर्जर है कि यहां सड़क पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है। पुरानी बस्ती में जाम लगने का एक प्रमुख कारण सड़क के दोनों और बने मकानो द्वारा किया गया अतिक्रमण भी है जिसे कड़ाई से हटाया जाना जरूरी है।

नया बस स्टैंड से बांदा तालाब होकर बचरवार जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी अत्यंत सकरा है
पेंड्रा से बचरवार को जोड़ने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग नया बस स्टैंड से बांध तालाब होकर भी है जो है तो उपयोगी परंतु एक तरफ तालाब और एक तरफ गहरी खेत होने के कारण इस सड़क पर चलने में वाहन चालक असुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस वैकल्पिक मार्ग में खेत की ओर कम से कम 3 फीट सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाए जिससे यह मार्ग जन सुलभ हो सके और पुरानी बस्ती पर यातायात का दबाव कम हो सके।

