जोश, उत्साह और उमंग के साथ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
विधायक प्रणव कुमार मरपची ने जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया
छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
विकास पर आधारित 16 विभागों द्वारा प्रदर्शित की गई मनमोहक झांकियां
परेड में एनसीसी सेजेस पेण्ड्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजेस मरवाही और झांकी में जिला पंचायत को मिला प्रथम स्थान
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 52 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

अखिलेश नामदेव
26 जनवरी जोश, उत्साह और उमंग के साथ जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। विधायक प्रणव कुमार परपच्ची ने गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर और देशभक्ति गीतों की धुन से संपूर्ण वातावरण उत्साहमय रहा।
मुख्य अतिथि मरपच्ची ने कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया। शांति, उल्लास और शोर्य के प्रतीक के रूप में केशरिया, सफेद और हरे रंग से सुशोभित गुब्बारों के गुच्छे खुले आसमान में छोड़े गए। जिला पुलिस बल, वन, राष्ट्रीय केडेट कोर, रेड क्रास, स्काउट, रोवर सहित 13 परेड की तुकडियों ने अनुशासित और सधे हुए कदमों से मार्च पास्ट कर सलामी दी।

मुख्य अतिथि मरपच्ची ने शहीद शिव नारायण बघेल के परिवार को सम्मानित किया। उन्होने परेड कमांडर और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त करने के बाद उनके साथ फोटो सेसन मंे शामिल हुए। गणतंत्र दिसव समारोह में मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गौरेला, सेजेस मरवाही, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला और शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय पेण्ड्रा के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुती दी।
जिले की विकास पर आधारित 16 विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। इनमें वन, जिला पंचायत (डीआरडीए), कृषि, उद्यान, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, आदिवासी विकास, पशुधन विकास, मछली पालन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विभाग, राजस्व, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास और पुलिस विभाग शामिल रहे। परेड में एनसीसी सेजेस पेंड्रा को प्रथम, रेडक्रास गुरूकुल विद्यालय गौरेला को द्वितीय और स्काउट गुरुकुल विद्यालय गौरेला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजेस मरवाही को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला को द्वितीय और मिश्री देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह विभागीय झांकी में जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रथम स्थान, राजस्व विभाग को द्वितीय और पुलिस विभाग को तृतीय स्थान मिला। इसके साथ ही वन विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के 52 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।



कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर परिषद में किया ध्वजारोहण
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया की गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, इस अवसर पर अपर कलेक्टर, नम्रता आनंद डोंगरे संयुक्त कलेक्टर आनंद स्वरूप तिवारी डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर एवं नीतीश वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

जिला पंचायत की झांकी को प्राप्त हुआ प्रथम पुरस्कार
गौरेला परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर के निर्देशन में तैयार किए गए झांकी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस झांकी का निर्माण विकसित भारत संकल्प यात्रा की थीम पर तैयार किया गया था। झांकी में विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु स्वच्छाग्राही के रूप में संलग्न स्व सहायता समूहों द्वार घर घर कचरा संग्रहण का जीवंत प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण स्तर पर आम लोगों को इसकी आवश्यकता और महत्व से परिचय कराने का प्रयास किया गया। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया ताकि और भी ग्राम पंचायतें इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के क्षेत्र अच्छा कार्य कर सके।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया इस अवसर पर तिरंगे झंडे को पुलिस के जवानों के द्वारा सलामी दी गई पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावते उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मीरा अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी श्याम कुमार, सिद्धार्थ कार्यालय अधीक्षक गजेंद्र कुमार चौबे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

माधवराव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय में हुआ ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक पंडित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब भवन गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी गणतंत्र दिवस की 75 में वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई नगर के समाजसेवी पवन कुमार सुल्तानिया ने माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में किया इस अवसर पर जिले के पत्रकार एवं वाचनालय के संचालक सहित वहां अध्ययन करने वाले छात्र छात्राए गणतंत्र दिवस में शामिल हुए। इस अवसर पर माधवराव सप्रे, भारत माता , महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवम उपस्थित पत्रकार साथियों में अपने उद्गार व्यक्त किया ,समाजसेवी पवन कुमार सुल्तानिया ने पंडित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब एवं वाचनालय के लिए 25000 की सहयोग राशि प्रेस क्लब से वाचनालय की व्यवस्था और सुदृढ़ करने हेतू प्रदान की है।


भारत माता पब्लिक स्कूल अढभार में भी मनाया गया गणतंत्र उत्सव
ग्रामीण इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले स्कूल भारत माता पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया यहां नगर के समाजसेवी रेवाप्रसाद नामदेव ने ध्वजारोहण कर उपस्थित छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। भारत माता पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूल के छात्राओं ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस समारोह मे उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था की शिक्षण स्टाफ सहित शाला प्रबंधन समिति के प्रबंधक एवं संचालक आशीष रमेश केसरी , सुष्मिता केशरी , स्कूली छात्रों के अभिवाहक उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था के संचालक एवं व्यवस्थापक मामनचंद गोयल ने ध्वजारोहणकर छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी इसी अवसर पर संस्था के प्रबंध समिति के सदस्य विकास जायसवाल सहित छात्राएं अभिवाहक उपस्थित रहे

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में ध्वजारोहण पांच बार नेशनल राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा सानिया वाकरे ने किया ध्वजारोहण
विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची भी हुए शामिल
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में गणतंत्र दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सकोला एवं प्राथमिक शाला सकोला के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भी शामिल हुए। ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी तथा परंपरागत प्रसाद बूंदी सेव का वितरण किया गया।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में ध्वजारोहण पांच बार नेशनल में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली विद्यालय की छात्रा सानिया वाकरे कक्षा दसवीं ने किया। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मरवाही क्षेत्र के माननीय विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची जी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय की जिमनास्टिक की छात्राओं ने जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया जिसकी विधायक जी ने खूब सराहना की। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्राओं तथा नेशनल जिमनास्टिक में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को विद्यालय की ओर से विधायक जी ने प्रमाण पत्र,पुरस्कार जिसमें टी-शर्ट, एवं कंपास बॉक्स,ट्रांसपेरेंट दफ्ती इत्यादि दिए। विधायक जी ने संस्था की गतिविधियों एवं कार्यक्रम तथा सभी शिक्षकों की खूब सराहना की। विधायक जी ने कार्यक्रम के बाद पूरे स्कूल परिसर का अवलोकन किया। जिमनास्टिक , वॉशरूम इत्यादि कभी उन्होंने निरीक्षण किया

छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विधायक जी से यहां पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, स्कूल परिसर में सर्व सुविधा युक्त वॉशरूम, एवं जिम्नास्टिक खेल सामग्री की मांग की जिस विधायक जी ने यथासंभव पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी आमंत्रित अतिथियों, पंचायत प्रतिनिधियों,छात्राओं एवं स्टाफ ने चटनी एवं चावल के भोज का आनंद उठाया।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे विधायक जी के अलावा जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण जन शामिल हुए।

