नेता जी एक नाम नहीं, एक पहचान थे

नेता जी एक नाम नहीं, एक पहचान थे

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, ये नारा था आज़ाद हिंद फ़ौज के गठन करने वाले देश के शूरवीर, भारत माँ के वीर सपूत नेता जी का. नेता जी का पूरा नाम नेता जी सुभाष चंद्र बोस था. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले नायकों में नेता जी का नाम प्रथम पंक्ति में आता है. नेता जी से जुड़ी बहुत सी कहानियाँ उनकी वीर गाथा लोगों के मनमस्तिष्क में अपनी अमिट छाप छोड़े हुये है. आज भी देश का नव जवान नेता जी का नाम लेकर खुद को गौरवांवित महसूस करता है.

आज नेता जी की जन्मतिथि है, मौजूदा मोदी सरकार ने नेता जी की जन्मतिथि को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है. अब हर वर्ष नेता जी की जन्मतिथि को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

मौजूदा सरकार ने नेता जी को वह सम्मान दिया, जिस सम्मना के हकदार नेता जी थे. अफ़सोस अब तक की चाटुकारिता और दलाली वाली राजनीति भारत माँ के वीर सपूतों के बलिदानी को दरकिनार करते हुये चाटुकारिता में लिप्त रही.

आज नेता जी के 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करने व इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शनिवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में शाम करीब 5:00 बजे से ‘पराक्रम दिवस’ समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आमंत्रित हैं। इस दिन सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि विक्टोरिया मेमोरियल में दो नए गैलरी का भी पीएम उद्घाटन करेंगे। एक गैलरी नेताजी को लेकर तैयार किया गया है, जिसका नाम निर्भीक सुभाष रखा गया है। दूसरी गैलरी देश के अन्य स्वतंत्रता आंदोलनकारियों को लेकर तैयार की गई है, जिसका नाम विप्लवी भारत रखा गया है।

इस अवसर पर पीएम मोदी एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नेताजी की चिट्ठियों से जुड़ी एक किताब का भी विमोचन भी करेंगे। पीएम द्वारा एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आमरा नूतन जिबनेरी’ भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में ही नेशनल लाइब्रेरी (राष्ट्रीय पुस्तकालय) का भी दौरा करेंगे। यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ’21वीं सदी में नेताजी सुभाष की विरासत का फिर से दौरा’ सहित कई कार्यक्रमों और एक आर्ट गैलरी व चित्र प्रदर्शनी का पीएम उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे।

 

Akhilesh Namdeo