स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने तिरंगा फहराया और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

सावन की झमाझम बारिश के बीच पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

पुलिसिंग और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 82 अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय में भी लहरा तिरंगा

गौरेला पेंड्रा मरवाही

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित मुख्य समारोह में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक  धरम लाल कौशिक ने आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की ओर से छत्तीसगढ़ में हुए चहुमुखी विकास का संदेश आम जनता तक पहुंचाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री धरम लाल कौशिक ने कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं परेड कमांडर भुपेंद्र कुर्रे के साथ सुसज्जित निरीक्षण वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने समारोह में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए शिव नारायण सिंह बघेल के परिवारजनों को सम्मानित किया।



स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक राष्ट्रगान किया। उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी  पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

                स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में  ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर पुलिस के जवानों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर बधाई दिए।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारत माता पब्लिक स्कूल अडभार पेंड्रा में रंगा रंग कार्यक्रम के बीच हुआ ध्वजारोहण

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माता पब्लिक स्कूल अडभार पेंड्रा में रंगा रंग कार्यक्रम के बीच स्वत्रंत्रता दिवस का  गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी पंचम लाल केसरी ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। राष्ट्रगान के पश्चात स्कूल बैन्ड की घोष ध्वनि के साथ स्कूल हेड बॉय के बीच मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी गई।
इसके साथ सावन के  रिमझिम बारिश के साथ स्कूल के नन्हें मुन्हे बच्चों के साथ संस्था की वरिष्ठ छात्रों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ा दिया तथा “भारत माता की जय” नारों से शाला परिसर गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर संस्था के संचालक आशीष रमेश केशरी, प्रबंधक श्रीमती सुष्मिता केशरी, स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार राठोर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ एवम छात्र छात्राओं सहित उनके अभिवाहक मौजूद रहें।

माँ कल्याणिका पब्लिक स्कूल में हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माँ कल्याणिका पब्लिक स्कूल में देश भक्ति से ओत-प्रोत गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. विनीत गाबा द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। अपने सारगर्भित संबोधन में प्राचार्या डॉ. विनीत गाबा ने देश के स्वतंत्रता संग्राम और अमर शहीद सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये हमें इस प्रकार के आयोजनों से दृढ़ संकल्पित होना चाहिए।

माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय में हुआ ध्वजारोहण 

पत्रकारों ने जिलें की ऐतिहासिक एवं संस्कृति विरासत को समृद्ध बनाए रखने का लिया संकल्प

स्वतंत्रता दिवस के अवसर माधव राव सप्रे प्रेस क्लब भवन में ध्वजारोहण जिले के वरिष्ठ नागरिक शिवनारायण तिवारी  के द्वारा किया गया, इसके पूर्व कार्यक्रम के अथिति सहित जिले के पत्रकारों ने पंडित माधवराव राव सप्रे एवं मा भारती की प्रतिमा  में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया,ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित पत्रकार साथियों एवं वाचनालय के छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान किया गया, मुख्य अतिथि शिवनारायण तिवारी अपने उद्बोधन में कहां कि माधव राव सप्रे स्मृति में निर्मात यह प्रेस क्लब भवन निश्चित ही  छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की नीव रखने वाले पंडित माधवराव सप्रे के की स्मृति को स्थाई बना दिया है, पंडित माधवराव सप्रे ने अपने आजादी के अपनी कलम को हथियार बनाया उसी तरह जिले के पत्रकार शोषित पीड़ितों की आवाज बने, इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाए रखने सतत प्रयास करते रहेंगे आगे भी उनका ये प्रयास जारी रहेगा।

जिला बनने के बाद यहाँ के लोगों का सपना साकार हुआ नगर पालिका बनने पर सभी नगरवासियों को बधाई–राकेश जालान

स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राकेश जालान ने कहा देश की तरक्की व उन्नति में देश के सभी वर्गो का योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता :- शैलेश पाण्डेय

स्वतंत्रता दिवस अवसर पर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।कार्यक्रम में ध्वजा रोहण पहले किया गया जिसमे नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान,समाज सेवी पवन सुल्तानिया,ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने मिलकर किया। कार्यक्रम पेंड्रा के बजरंग चौक में आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में समाज सेवी और पालिका के कर्मचारी गण और शहर के गणमान्य जन एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *