जब प्राचार्य ने कराया अपनी छात्रा से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा निशा पोर्ते ने फहराया तिरंगा
एक स्वंत्रतता दिवस भी ऐसा भी
जंगल से देर से आई, दुरुस्त ख़बर
गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के तहसील सकोला स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में कक्षा ग्यारहवीं की होनहार आदिवासी छात्रा कुमारी निशा पोर्ते ने ध्वजारोहण किया एवं झंडे को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर जिले के सभी शासकीय कार्यालय एवं शैक्षिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी संस्थानों में विशिष्ट जनों को मुख्य अतिथि बनकर ध्वजारोहण कराया गया वही जिले के उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में विद्यालय की उत्कृष्ट होनहार आदिवासी छात्रा कुमारी निशा पोर्ते को विद्यालय के प्राचार्य अक्षय नामदेव ने ध्वजारोहण का अवसर प्रदान किया। कुमारी निशा पोर्ते इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा विद्यालय में उत्कृष्ट अंक लेकर प्राप्त हुई है ।

ध्वजारोहण के लिए अचानक उसका नाम प्राचार्य द्वारा अनाउंस करने से जहां छात्राओं में आश्चर्य मिश्रित खुशी देखी गई वहीं स्वयं निशा भी पोरते भी गौरवान्वित महसूस कर रही थी।ध्वजारोहण पश्चात छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति आधारित गीत तथा भाषण प्रस्तुत किए गए तथा प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय की व्याख्याता अंजना खलखो राखी राय रीता सोलंकी खुशबू बंजारे प्रीति केसरी राजकुमार यादव चंद्रकांत उईके लोकेंद्र जायसवाल गोवर्धन यादव जागेश्वर ओट्टी अमरनाथ साहू गुरु चरण रत्नाकर पुष्पा रात्रे सेतु पाटले कृष्णा श्याम, अभिषेक पैकरा, राजकुमार साहू ,कमला यादव हरिहर प्रजापति , मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक खेमराज सिंह श्रीमती निशा पांडे वंदना सिंह राणा प्राथमिक शाला के शिवमंगल कुशवाहा प्रधान पाठक शीतल कौशिक बिना नामदेव संतोषी मेडम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलेश मैडम श्यामलाल श्रीवास्तव पत्रकार अनमोल केसरवानी शाहिद गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उपस्थित थे।

एक स्वंत्रतता दिवस भी ऐसा भी
जंगल से आई देर से, दुरुस्त ख़बर
आदिवासियों ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त क्षेत्र में किया ध्वजारोहण
देश के 78 वें स्वंत्रतता दिवस के अवसर पर जिला गौरेला – पेंड्रा – मरवाही में वन अधिकार कानून 2006 के अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त क्षेत्र में ध्वजारोहण किया गया |
जिले के 11 ग्राम सभा जिसमें ग्राम सभा डडीया, पोड़ी, घिनौची, खंता, सपनी, बरवासन, झिरनापोड़ी, बाजारडांड, चिकनियाटोला, महोरा, मसूरीखार ने अपने ग्राम सभा के वन अधिकार समिति और सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के द्वारा ग्राम के पारम्परिक स्थल सीमाओं पर अपने पुरखा पूर्वजों और महात्मा गाँधी के चित्र पर पूजा अर्चना कर अपने गाँव के सामुदायिक वन संसाधन क्षेत्र को बचाने और संरक्षण करने का संकल्प लिया गया |
ग्राम सभा चुकतीपानी (बाजारडांड) में अपने गाँव के पारम्परिक और गाँव के उद्गम स्थल के नाम पर जगह चुकतीपानी में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष प्रेम बैगा सदस्य जगतराम बैगा, तारा बाई ने मिल कर ध्वजारोहण किया गया |
इसी तरह ग्राम सभा झिरनापोड़ी ने अपने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त पारम्परिक वन संसाधन क्षेत्र जो की ग्राम के सबसे ऊँची चोंटी 138 फीट ऊंचाई भरेली पाठ पर वन अधिकार समिति एवं सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव सदस्य के साथ मिल कर ध्वजारोहण किया गया और अपने जंगल को संरक्षण संवर्धन करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर ग्राम सभा अध्यक्ष ईश्वर सिंह और वन अधिकार समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, संजय कुमार, जीवन सिंह भानमती वाकरे, जयश्री वरकडे, सोनमती, संगीता मार्को, आरती, सविता, रीना रामटेके चन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

