नीरज जैन बने भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के “जिला मुख्य आयुक्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही

भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के नए जिला मुख्य आयुक्त के रूप में नीरज जैन जी की नियुक्ति हुई है यह नियुक्ति राज्य मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड रायपुर छत्तीसगढ से की गई है।
जिला संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला सचिव अभिषेक कुमार शर्मा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)श्री अंबुज मिश्र, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती अर्चना समुएल मसीह, स्काऊटर शैलेश मसीह ने जिला मुख्य आयुक्त बनने पर बुके व स्कार्फ से स्वागत किया और स्काउटिंग गतिविधियों से रूबरू कराया

यहां पर उल्लेखनीय है कि नीरज जैन वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा के अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ-साथ सामाजिक संस्था पहल के अध्यक्ष हैं। वे जैन समाज पेंड्रा के अध्यक्ष के अलावा पूर्व में पेंड्रा मंडल भाजपा के अध्यक्ष जिला महामंत्री एवं अन्य पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा वे पूर्व में पर्यटन मंडल के भी सदस्य रह चुके हैं।

