श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में रक्षाबंधन में रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन ,बिलासपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से पहुंचे श्रद्धालु


गौरेला पेंड्रा मरवाही 

बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर स्थित श्री सिद्धबाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ हैं। यहाँ  दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं और प्राकृतिक छटा के बीच स्थापित आश्रम मे पहुँच कर मन शांत और चित्त स्थिर हो जाता हैं।

परम पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी श्री शिवानंद महाराज जी की सानिध्य में लगातार पांच वर्षो से प्रत्येक आश्रमों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे श्रावण पूर्णिमा एवं अंतिम सावन सोमवार को श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में रद्राभिषेक कार्यक्रम रखा गया।इस आश्रम की बात की जाये तो यहाँ स्वयंभु के स्वरूप में श्री सिद्ध बाबा महाराज जी विराजित है,शास्त्रों के अनुसार सिद्ध बाबा जी का दर्शन पंचस्वरूप में होता है,जिनमें शिव जी, गणेश जी, भैरव बाबा जी,हनुमान जी,और सिद्ध पुरुष,के रूप में दर्शन किया जाता है।

यह सदैव ही महापुरुषों की तपोस्थली रहा है परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी ने अपनी त्याग तपस्या और साधना से यहाँ के अलौकिक पारदेश्वर शिव जी की स्थापना किये है, जो की समूचे विश्व में अद्वितीय है।पुराणों में कहा जाता है की पारदेश्वर भगवान जी का दर्शन करने से साक्षात् भगवान शिव जी का दर्शन माना गया है ।इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान अमरनाथ ,भगवान महाकाल,एवं भगवान पारदेश्वर  जी का रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें आचार्यो के द्वारा रुद्रिपाठ किया । रुद्रिपाठ के मंत्रो से आस पास के वातावरण शुद्ध हो जाता है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्रद्धालु भक्तों द्वारा गौरा गौरी नृत्य एवं यदुवंशीओ द्वारा राउत नाच प्रस्तुत किया गया इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में कई राज्यों से एवं आश्रमों से श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुये। पूजा पाठ होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण किये।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *