लापरवाही बरतने पर प्राचार्य सहित 4 व्याख्याताओं का 1 दिन का वेतन अवैतनिक

गौरेला पेंड्रा मरवाही

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलपत के प्राचार्य सहित 4 व्याख्याताओं का 1 दिन का वेतन अवैतनिक किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला के साथ बीते 17 अगस्त को बेलपत विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने पर विद्यालय के प्राचार्य  आर.आर.घु्रव और व्याख्याता  आर.के. कौशिक,  एस.के. शर्मा, एल बी राउत एवं  एस.के. उइके को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के अंतर्गत उक्त दिवस का वेतन अवैतनिक किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शाला समय पर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *