कैश लाने ले जाने में करे आरबीआई एवं एमएचए के गाइड लाइन का पालन – पुलिस अधीक्षक

आबकारी विभाग एवं कैश कलेक्शन एजेंसी(CMS) की ली गई बैठक

सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का लिया गया रिव्यू

गौरेला पेंड्रा मरवाही

जांजगीर जिले में हुए घटना को देखते हुए जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा आज आबकारी विभाग के अधिकारियों एवम् कैश कलेक्शन एजेंसी(CMS) के मैनेजरों को तलब कर सुरक्षा संबंधी आडिट किया गया। आबकारी विभाग एवं कैश कलेक्शन एजेंसियों (CMS) से कैश लाने ले जाने के वक्त बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में निर्देश दिए साथ ही आर्म्स गार्ड प्रत्येक समय रहे सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। कैश लाते ले जाते समय एमएचए एवं आरबीआई के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, जिला आबकारी अधिकारी डॉ पलक नन्द, आबकारी उप निरीक्षक श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री तुलेश कुमार देशलहरे एवं कैश कलेक्शन एजेंसी (CMS) के मैनेजर गण तथा मदिरा दुकानों के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *