नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट का ट्रायल जीपीएम मे फिजिकल कालेज मैदान पर 19 जनवरी को

गौरेला पेंड्रा मरवाही
नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट का ट्रायल जीपीएम मे फिजिकल कालेज मैदान पर 19 जनवरी को होगा एथलेटिक असोसीएसन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित ये एक मात्र प्रतियोगिता होती हैं जिसमे पुरे भारत के सभी जिलों के खिलाडी दौड़ कूद फेक इवेंट मे हिस्सा लेते हैं जिला एथलेटिक्स संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही ने इस ट्रायल को रविवार 19 जनवरी को रखा हैं इसमें इसी जिले के 16 वर्ष से कम और 14 वर्ष से कम आयु के खिलाडी हिस्सा ले सकते हैं इसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता फ़रवरी माह मे हैदराबाद मे होनी हैं अधिक जानकारी के लिए जिला एथलेटिक्स संघ जीपीएम से सम्पर्क कर सकते हैं
