जी.पी.एम.संयुक्त भवन (composite building) में आकस्मिक निरीक्षण , 5 विभागों में ताला बंद मिला, तो 41 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मिले नदारत
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही :- कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी

गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा किए गए इस आकस्मिक निरीक्षण से सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता उजागर हुई है। 41 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे, जबकि 5 विभागों—श्रम विभाग, उद्यान विभाग, जिला रोज़गार कार्यालय, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र और जिला परिवहन विभाग—के दफ्तरों में ताला लगा मिला।

इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह सख्ती प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

