नगरीय निकाय चुनाव 2025 में उपयोग के लिए ली जाने वाली एवं एक बेलेट यूनिट में महापौर/ अध्यक्ष एवं पार्षद के दोनों के मत डालने की अव्यवहारिक एवं संदेहास्पद

निकाय चुनाव छत्तीसगढ़

जीपीएम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के नाम जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने अपने ज्ञापन में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निर्वाचन 2025 में उपयोग में लाई जाने वाली बेलेट यूनिट में महापौर/ अध्यक्ष एवं पार्षद दोनों के मत डालने की एक ही मशीन में व्यवस्था की गई है जो कि अव्यावहारिक एवं संदेहास्प्रद है।

उक्त नई व्यवस्था का किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार जनता के बीच नहीं हुआ है। आमतौर पर अभी तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ब्लेट यूनिट मशीन में एक पद के लिए एक मत डालने की व्यवस्था से आम जनता वाकिफ है।
नई बेलेट यूनिट में दो पद के लिए एक बार में मत देने की आम जनता को कोई जानकारी नहीं है। इसका लाभ राज्य में सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने के नियत से किया गया लगता है।

आगे उन्होंने कहा इस यूनिट में वी.वी.पेट की व्यवस्था इस निर्वाचन में नहीं की गई है जबकि उच्चतम न्यायालय का स्पष्ट निर्देश /आदेश है कि निर्वाचन में ई.वी.एम में बी.वी पेट लगाए जाएं ताकि मतदाता को यह पता चल सके की उसने जो मत दिया है वह सही दिया गया है।

उत्तम वासुदेव ने आगे कहा कि इस विसंगति को दूर करते हुए दो पद के लिए दो विभिन्न बेलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जाए साथ ही वे वी.वी. पेट भी लगाये जाए।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *