पेंड्रा नगर पालिका चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी जगदंबा अग्रवाल ने नामांकन वापस लिया, राकेश जालान को समर्थन
गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव

पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी जगदंबा अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस लेकर निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश जालान का समर्थन किया।

जगदंबा अग्रवाल ने कहा, “जिस सोच को लेकर मैं चुनाव लड़ना चाहता था, उसे राकेश जालान पूरा कर सकते हैं। इसलिए मैं उनके पक्ष में अपना नामांकन वापस ले रहा हूं।”
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी समीकरणों में नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों में भी जोड़-तोड़ तेज हो गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी का चुनाव प्रचार शुरू
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने पुरानी बस्ती राम मंदिर से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने जोड़-तोड़ की राजनीति से अलग रहकर नगर विकास पर जोर देने की बात कही।
उन्होंने कहा, “जो लोग एक बार चुनाव लड़ने का मन बना लेते हैं, वे नाम वापस क्यों लेते हैं, यह सभी को मालूम है। मैं कर्म प्रधान व्यक्ति हूं और नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

उन्होंने शहरवासियों से सीधे संपर्क कर वोट देने की अपील की और अपनी जीत सुनिश्चित होने का विश्वास जताया।
नगर पालिका चुनाव में अब प्रत्याशियों की रणनीतियां और गठबंधन चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना रहे हैं।

