पेंड्रा नगर पालिका चुनाव: भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज
गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव

पेंड्रा नगर पालिका चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रमुख प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रितेश फरमानिया, कांग्रेस के पंकज तिवारी, और निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान अपने-अपने वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।



भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं तक पहुंचकर नगर विकास के दावे कर रहे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान भी ऑटो रिक्शा के जरिए गली-मोहल्लों में प्रचार कर रहे हैं। प्रत्याशी जनता से सीधा संवाद कर अधिक से अधिक समर्थन जुटाने की कोशिश में हैं।

मतदान को अब 10 दिन शेष हैं, ऐसे में सभी प्रत्याशी हर मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। पहले चरण में हर घर दस्तक देने की योजना बनाई गई है ताकि मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित हो सके। वार्ड 1 से 15 तक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पैदल जनसंपर्क कर रहे हैं, जिससे प्रचार को मजबूती मिल रही है।


आगामी दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार अभियान और तेज होने की उम्मीद है, जिससे चुनावी माहौल और गर्माएगा। सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, अब देखना होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है।
