घर वालों को तलाश है, उपद्रवियों की

किसान आंदोलन के दरमियान बीते 26 तारीख़ को जिस तरीक़े से उपद्रव और तोड़फोड़ मचाया गया, उससे शासन प्रशासन दोनों के हाथ पांव फूल गये. जब हालात बेकाबू हो गया, तो प्रशासन ने उपद्रवी आंदोलनकारियों की धड़पकड़ करना शुरू कर दिया. अब उपद्रवियों के घर के लोगों ने उपद्रवियों की तलाश करना शुरू कर दिया है, नजदीकी थानों के चक्कर काटना शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली शासन ने आंदोलन से गायब 115 लोगों की लिस्ट जारी की है.
एक तरफ जहां पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन में शामिल सौ से ज्यादा लोग उस दिन से ही गायब हैं और ये मामला भी जोर पकड़ रहा है.
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे 115 लोगों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि इस मसले पर किसानों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और उनसे इन गुम लोगों का पता लगाने की मांग की थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमें कई लोगों ने संपर्क किया है. उनके घर के लोग जो दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए थे, वह वापस घर नहीं पहुंचे हैं. न ही उनसे संपर्क हो पा रहा है, उनका कोई अता-पता नहीं है और वह लोग गुम हैं. केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के घर के बच्चे और बड़े नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर क्या बीत रही होगी मैं समझ सकता हूं. अफसोस जाहिर करने के साथ ही केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग जेलों में 26 जनवरी की घटना की वजह से गिरफ्तार करके भेजा गया है, उनकी लिस्ट बनवाई गई. इस लिस्ट में 115 लोगों के नाम है, जिनकी उम्र और पिता का नाम भी लिखा हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि जिनके घर के लोग नहीं मिल रहे हैं, वो इस लिस्ट को देख सकते हैं कि कौन कब गिरफ्तार हुए और किस जेल में है.
