नगरी निकाय चुनाव 2025: सोशल मीडिया बना प्रचार का हथियार, जमकर हो रहा आरोप-प्रत्यारोप
गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव

नगरी निकाय चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभा रहा है। प्रत्याशी जनसंपर्क के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों का भी जमकर उपयोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी एक-दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है।



नगर पालिका चुनाव के दूसरे चरण में सोशल मीडिया प्रचार का मुख्य मंच बन चुका है। निर्दलीय प्रत्याशी, जो निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं, अपने पिछले पाँच वर्षों के विकास कार्यों को वीडियो और रील के माध्यम से मतदाताओं तक पहुँचा रहे हैं। दूसरी ओर, राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी इन विकास कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए, भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने में जुटे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी इस डिजिटल प्रचार की दौड़ में पीछे नहीं हैं। वे केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं से संबंधित वीडियो, प्रोमो और ग्राफिक्स के जरिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं, सभी प्रत्याशी एक-दूसरे के सोशल मीडिया प्रचार का जवाब देने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।

सोशल मीडिया के इस चुनावी समर में मतदाता भी पूरी तरह से शामिल हो चुके हैं और प्रचार अभियानों का आनंद ले रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आएगी,

चुनावी प्रचार का यह डिजिटल रंग और भी गहराएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया के इस घात-प्रतिघात से मतदाता कितने प्रभावित होते हैं और यह डिजिटल जंग किसे जीत की ओर ले जाती है।
