गौरेला-मरवाही निकाय चुनाव: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट,बीजेपी सरकार के विकास कार्यों पर दिया जोर

निकाय चुनाव गौरेला पेंड्रा मरवाही
निकाय चुनाव गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन में भाजपा के प्रतिनिधि चुने जाते हैं, तो नगरीय क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।

बीजेपी सरकार के विकास कार्यों पर दिया जोर
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के विकास योजनाओं और वादों को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा,
“चूंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए स्थानीय निकायों में भी भाजपा के प्रतिनिधि आने से प्रशासन को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और विकास को गति मिलेगी।”


मुकेश दुबे भाजपा प्रत्याशी गौरेला नगर पालिका
मतदाताओं से की अधिक से अधिक मतदान की अपील
श्याम बिहारी जायसवाल ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने और भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से नगरीय क्षेत्रों को मजबूत प्रशासन मिलेगा और क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा।
