सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमूंड़ा में माघ पूर्णिमा मेले की तैयारी जोरों पर,12 फरवरी 2025 बुधवार को होगा माघ पूर्णिमा मेले का पर्व स्नान

10 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेले के लिए प्रशासन ने दी सशर्त अनुमति
माघ पूर्णिमा मेले पर सोनमूंड़ा में होता है हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा
गौरेला पेंड्रा मरवाही
आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रमुख तीर्थ सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमूंड़ा में माघ पूर्णिमा को आयोजित होने वाला मेला 10 फरवरी सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा तथा यह मेल 15 फरवरी शनिवार को समाप्त होगा। मुख्य पर्व स्नान 12 फरवरी दिन बुधवार माघ पूर्णिमा के दिन होगा।

माघ पूर्णिमा मेला आयोजन के संबंध में मानस कल्याण तीर्थ आश्रम समिति सोनकुंड समिति एवं श्री श्री 108श्री महिपालानंद जी महाराज के अध्यक्षता में मेले की तैयारी तेजी से चल रही है तथा मेले के आयोजन के संबंध में मानस तीर्थ सोन कुंड के पदाधिकारीयों ने अनविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड से अनुमति प्राप्त कर ली है।

यह सोनकुंड मेला आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही का सबसे बड़ा मेला होता है इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को चाकचौबंद व्यवस्था करने की मांग समिति की ओर से की गई है।
