गौरेला पेंड्रा मरवाही त्रिस्तरी पंचायत चुनाव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 मैं चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पद्मश्री अनुज शर्मा, भाजपा समर्थित प्रत्याशी अजित उपेंद्र बहादुर के पक्ष में वोट देने करेंगे अपील

गौरेला पेंड्रा मरवाही

धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा के आगमन से चुनावी माहौल गर्माया, अजीत उपेन्द्र बहादुर सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा 4 जनसभा रेली का कार्यक्रम

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी अजीत उपेन्द्र बहादुर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में धरसीवा विधायक एवं पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा कल मंगलवार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अनुज शर्मा के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह

धरसीवा विधायक अनुज शर्मा के आगमन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के भाड़ी, झाबर, कुदरी, कुड़कई और बचरवार में विशेष जनसभाओं का आयोजन किया गया है, जहां वे जनता से संवाद करेंगे और “हाथ चक्की” चुनाव चिन्ह पर मतदान की अपील करेंगे।



कल का कार्यक्रम (18 फरवरी, मंगलवार)

✔ सुबह 11:00 बजे – भाड़ी में जनसभा
✔ दोपहर 12:30 बजे – झाबर में जनसंवाद
✔ दोपहर 1:15 बजे – कुदरी में चुनावी सभा
✔ दोपहर 3:00 बजे – कुड़कई में जनसभा
✔ शाम 4:00 बजे – बचरवार में विशाल जनसभा

जनता के समर्थन से बढ़ रही ताकत

धरसीवा क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अजीत उपेन्द्र बहादुर सिंह के प्रति जनता का झुकाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करने का संकल्प ले रहे हैं।

अनुज शर्मा ने जनता से की अपील

धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने जनता से अपील की कि “अजीत उपेन्द्र बहादुर सिंह की जीत, क्षेत्र के विकास की जीत होगी।” उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर अजीत उपेन्द्र बहादुर सिंह पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और उनके नेतृत्व में क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा।

संकल्प पत्र में विकास के वादे

भाजपा प्रत्याशी अजीत उपेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने संकल्प पत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का वादा किया है, जिनमें शामिल हैं:
✔ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाना।
✔ गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़कर यातायात सुविधाएं विकसित करना।
✔ महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं, जैसे महतारी वंदन योजना को मजबूत बनाना।
✔ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराना।
✔ गांवों में सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट और ओपन जिम की व्यवस्था करना।
✔ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और लघु उद्योगों की स्थापना।

विशाल रैली के लिए तैयार क्षेत्र क्रमांक 5

कल होने वाली सभाओं में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुज शर्मा के समर्थन से क्षेत्र में चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में मजबूत हुआ है। वहीं, जनता भी बड़ी संख्या में सभाओं में पहुंचकर अपने समर्थन का इज़हार कर रही है।



हाथ चक्की” चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील

विधायक अनुज शर्मा ने क्षेत्रवासियों से “हाथ चक्की” चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति की जीत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्णय है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *