गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत चुनाव: पवन पैकरा ने दर्ज की शानदार जीत,बागी उम्मीदवार के रूप में लड़े, फिर भी जनता का मिला भारी समर्थन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला पंचायत चुनाव के नतीजों में क्षेत्र क्रमांक 3 से पवन पैकरा ने जबरदस्त जीत हासिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित प्रत्याशी कुबेर सराती को शिकस्त दी। इस चुनाव में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कंवर भी मैदान में थे, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।


बागी उम्मीदवार के रूप में लड़े, फिर भी जनता का मिला भारी समर्थन

पवन पैकरा भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े थे। वे भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने कुबेर सराती को समर्थन दिया। इसके बाद पवन पैकरा ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया और अपनी मजबूत पकड़ और जनसमर्थन के बल पर शानदार जीत दर्ज की।


ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त जनसंपर्क, जनता ने दिया पूरा समर्थन

पवन पैकरा ने चुनाव प्रचार के दौरान तराई गांव, देवरगांव, चूकती पानी, तेंदुमुड़ा, झागरा खाड़, धनौली, कोरजा, पंडरीपानी, सालेघोरी, डाहीबहरा, अधियार खोह समेत पूरे क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मतदाताओं से सीधे जुड़कर अपना विजन बताया और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।


लोकप्रियता का फिर बजाया डंका

पवन पैकरा पहले भी जनपद पंचायत गौरेला के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनकी पकड़ क्षेत्र में मजबूत रही है। उन्होंने भाजपा से अलग होकर भी अपनी रणनीति और जनसंपर्क के दम पर शानदार जीत दर्ज की, जिससे उनकी लोकप्रियता का फिर से लोहा माना गया।



क्या कहते हैं पवन पैकरा?

जीत के बाद पवन पैकरा ने कहा,
“यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी लोगों के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”

नतीजों ने बदला राजनीतिक समीकरण

पवन पैकरा की जीत से भाजपा संगठन को बड़ा झटका लगा है। इससे साफ हो गया कि क्षेत्र में व्यक्तिगत लोकप्रियता और जनता से सीधा जुड़ाव किसी भी पार्टी से ज्यादा मायने रखता है।

अब देखने वाली बात होगी कि इस जीत के बाद पवन पैकरा का राजनीतिक भविष्य किस दिशा में जाता है और क्षेत्र में विकास को लेकर वे क्या नए कदम उठाते हैं।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *