भारी वाहनों के प्रवेश से बढ़ रही दुर्घटनाएं, बाईपास निर्माण की मांग तेज, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
व्यवस्था सुधरने तक भारी वाहन प्रवेश पर रोक लगाने का दिया, अल्टीमेटम , होगा जन आंदोलन
गौरेला पेंड्रा मरवाही

शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि को लेकर बाईपास निर्माण मोर्चा ने सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने मांग की है कि जब तक बाईपास निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक वैकल्पिक रूप से भारी वाहनों के नगर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। संघर्ष मोर्चा ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 13 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ।

इस कारण भारी वाहनों का दबाव नगर में बढ़ता जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।संघर्ष मोर्चा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीते एक माह में भारी वाहनों की चपेट में आने से 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शहरवासियों का कहना है कि यदि जल्द बाईपास निर्माण नहीं हुआ, तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
जिला प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही शासन तक यह मांग पहुंचाएंगे, ताकि बाईपास निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके और नागरिकों को राहत मिल सके।
