जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे, संगठन ने बनाई दूरी, भाजपा कार्यालय की डेहरी को किया साष्टांग प्रणाम

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत चुनाव में समीरा पैकरा ने अध्यक्ष और राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। जीत के बाद दोनों नेता भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यालय को साष्टांग प्रणाम कर अपनी निष्ठा व्यक्त की।
भाजपा संगठन ने बनाई दूरी, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
हालांकि, जब समीरा पैकरा और राजा उपेंद्र बहादुर भाजपा कार्यालय पहुंचे, तब मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जिला अध्यक्ष समेत संगठन के कई प्रमुख नेता पहले ही कार्यालय छोड़कर चले गए। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि संगठन ने इस चुनाव परिणाम से खुद को अलग कर लिया है और इसे अपनी हार के रूप में देख रहा है।

भले ही संगठन के शीर्ष नेता दूर रहे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजयी उम्मीदवारों का जबरदस्त स्वागत किया, लड्डू बांटे और जमकर आतिशबाजी की।

समीरा पैकरा ने भाजपा को समर्पित की अपनी जीत

जीत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने कहा,
“यह जीत भारतीय जनता पार्टी को समर्पित है। यह जीत भाजपा के प्रदेश नेतृत्व, पूर्व अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की है।”
समीरा पैकरा ने मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने इस जीत को कांग्रेस की जीत बताया था। समीरा ने कहा,
“विधायक जी का यह बयान गलत है। हम लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं और यह भाजपा की जीत है। हमने पार्टी कार्यालय आकर जीत का जश्न मनाया है और हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।”


राजा उपेंद्र बहादुर सिंह का बयान – ‘यह भाजपा की जीत’
वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने भी कहा,
“आज की जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है। संगठन के सभी लोग हमारे साथ हैं। हमने पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न मनाया और यह भाजपा की जीत है।”
