जिला पंचायत चुनाव: भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की हार पर विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने जताया दुख, कांग्रेस को बताया विजेता,भाजपा के प्रत्याशी हारे, कांग्रेसियों ने मारी बाजी – भाजपा विधायक मरपच्ची

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को मिली हार पर मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे भाजपा के लिए दुखद करार देते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की नहीं, बल्कि कांग्रेस की जीत है।

भाजपा के प्रत्याशी हारे, कांग्रेसियों ने मारी बाजी – भाजपा विधायक मरपच्ची
विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा,
“जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे और कुछ लोग बागी होकर भी चुनाव लड़े। पार्टी ने सभी का सम्मान किया, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जो चुनाव हुआ, उसमें भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत कर कांग्रेस के सहयोग से चुनाव लड़ा। इसलिए यह जीत भाजपा की नहीं, बल्कि कांग्रेस की जीत है।”
उन्होंने आगे कहा,
“मैं उन सभी कांग्रेस समर्थकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समीरा पैकरा को जिताने में भूमिका निभाई। कांग्रेस समर्थित लोगों ने हमारे प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा, जो हमारे लिए दुखद है। अब संगठन इस पर क्या विचार करता है और क्या निर्णय लेता है, यह उस पर निर्भर करता है।”

विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव में बाजी मारी और भाजपा के उम्मीदवारों को हरा दिया। उन्होंने कहा,
“यह स्पष्ट है कि कांग्रेस के प्रत्याशी समीरा पैकरा को जिताने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा से समर्थन पाने वाले प्रत्याशी भी कांग्रेस के प्रभाव में चले गए। संगठन को इस पूरे मामले की समीक्षा करनी चाहिए और इस पर उचित निर्णय लेना चाहिए।”

विधायक मरपच्ची ने कहा कि पिछले 20-25 सालों में हर चुनाव में पार्टी से अलग जाने वाले लोगों को लेकर पार्टी को विचार करना चाहिए। उन्होंने संगठन से इस चुनाव परिणाम की समीक्षा करने की मांग की और कहा कि पार्टी को इस पर गहन मंथन करना होगा।
