गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली संस्कृत में शपथ,शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू हुए शामिल, कहा – “यह मोदी जी की गारंटी और सुशासन की जीत”
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी हुए कार्यक्रम में शामिल

गौरेला नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने संस्कृत में शपथ लेकर अपने कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत की। यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह होटल टेंपल ट्री में संपन्न हुआ, जिसमें नगर के सम्मानित नागरिकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को प्रचंड सफलता मिली है।
उन्होंने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के सुशासन का असर बताया। साहू ने कहा कि भाजपा सरकार अटल विकास पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लोकतंत्र में सबका सम्मान जरूरी – तोखन साहू
हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के कुछ नेताओं को कांग्रेस समर्थक बताए जाने के मरवाही विधायक के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी का सम्मान होना चाहिए और नेताओं को जनता की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।

“नगरों के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे” – अटल श्रीवास्तव
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव (कोटा) ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर पालिका और नगर पंचायतों के समुचित विकास के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगे ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या न रहे।

पेंड्रा नगर पालिका विवाद पर कांग्रेस का रुख
पेंड्रा नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी रहे पंकज तिवारी के निष्कासन को लेकर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ में पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसका संज्ञान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिया गया है। जल्द ही इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
पेंड्रा में जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण
शहर में लंबे समय से लंबित बाईपास निर्माण को लेकर विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में विभागीय मंत्री अरुण साव से चर्चा की है, और उन्होंने जल्द ही मुआवजा वितरण कर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।
