जल्द ही आपको दिखेगी आसमान में उड़ती कार

जल्द ही आपको दिखेगी आसमान में उड़ती कार

जल्द ही आपको आसमान में उड़ती कार दिखाई देने लगेगी. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 100 मील प्रति घंटा की स्पीड से उड़ने वाली हाइब्रिड कार को मंजूरी दे दी है. चीनी कंपनी टेराफुगिया की ट्रांजीशन कार को यह मंजूरी मिली है

हालांकि इस कार के सिर्फ उड़ने वाले प्रारूप को ही अभी फ्लाइंग स्कूल्स और पायलट्स को उपलब्ध कराया जायेगा. जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाले मॉडल को मंजूरी में अभी एक साल से अधिक का समय लगेगा. टेराफुगिया ने 2022 तक इसके आधिकारिक मंजूरी और प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद जताई है.

यह कार दो लोगों को ले जाने की क्षमता वाला होगा और इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही साथ स्पोर्ट्स पायलट का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य होगा.

100 हॉर्स पावर वाला रोटैक्स सपोर्ट इंजन इसे 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ने में मदद करता है. 10,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए यह एक बार में 400 मील का सफ़र तय कर सकता है. इसमें गैसोलीन या एयरोप्लेन फ्यूल यूज़ होता है. इसके पंखों की चौड़ाई 27 फीट है. 1300 पाउंड वजनी इस वाहन को टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए 50 फीट चौड़ी सड़क की आवश्यकता होगी. इसे छोटे एयरपोर्ट के अलावा खाली हाईवे पर भी उतारा जा सकता है. रोड पर चलते समय या गैराज में पार्किंग के समय इसके पंख मुड़ जाते हैं, जिससे कम जगह में यह एडजस्ट हो जाता है. टेराफुगिया के अनुसार इस कार को फ्लाइंग मोड से ड्राइविंग मोड आने में 1 मिनट से भी कम का समय लगता है.

यह कार ऑटोपायलट तकनीक से लैस है. इमर्जेन्सी के हालात से निपटने के लिए इसमें पैराशूट की भी व्यवस्था की गई है. आसमान में उड़ती कार की कीमत 4 लाख अमेरिकी डॉलर के आस पास होने का अनुमान है. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह आने वाले समय में परिवहन के परिदृश्य को किस तरह प्रभावित करता है.

Akhilesh Namdeo