जानिये कौन हैं श्वेता, जो सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल

जानिये कौन हैं श्वेता, जो सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल

एक लड़की सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है. तकनीकीकरण के दौर में सुविधा के साथ-साथ सावधानी बरतना बेहद जरुरी होता है. नहीं तो कहते है ना कि सावधानी हटी-दुर्घटना घटी. कुछ ऐसा ही हुआ श्वेता के साथ, सावधानी हटने के कारण वों दुर्घटना की शिकार बन बैठी. अब वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही है.

भला कौन जानता है कि ख़बरें पढ़ते-पढ़ते आप से भी कोई ऐसी गलती हो जाए, जिससे आप सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाए. सोशल मीडिया पर कब, कौन और कैसे ट्रेंड हो जाये, यह कोई नहीं जानता है. साहब ट्रेडिंग में चल रहे ऐसे ही एक नाम को इंटरनेट के सर्च बार में खूब खोजा जा रहा है. जो कि अभी भी ट्रेडिंग में चल रहा है. उसे लोग खूब सर्च कर रहे हैं. वह नाम है #Shweta. इस ट्रेंड को देखकर लोगों के दिमाग में श्वेता तिवारी, श्वेता त्रिपाठी और श्वेता पंडित आदि को लेकर कोई ना कोई सवाल तो जरूर उठा होगा. लेकिन जब मामला समझ में आया तो पता चला कि असल में ये घटना किसी के साथ भी हो सकती है.कोई भी सोशल मीडिया की ट्रोलिंग का शिकार हो सकता है, जैसे कि बिनोद हुए थे.

जब से कोरोना महामारी आयी देशभर में लॉकडाउन के बाद स्कूल और ऑफिस घर की चारदीवारी में शिफ्ट हो गए थे. जिस वजह से कॉलेज की पढ़ाई ऑफिस की मीटिंग का काम लोग जूम, गूगल मीट जैसे प्लैटफॉर्म्स पर कर रहे हैं. श्वेता सभी लोगों की तरह जूम मीटिंग पर अपनी क्लास ले रही थी. इस क्लास में श्वेता के अलावा 111 लोग और थे. हुआ ये कि क्लास के दौरान उनके पास एक दोस्त का फ़ोन आया. श्वेता ने अपना फोन का माइक म्यूट किये बिना ही अपने दोस्त से बात करनी शुरू कर दी. जिस वजह से श्वेता की बातें ऑनलाइन क्लास में मौजूद सारे लोग सुन रहे थे

क्या बात कर रही थी श्वेता ?

श्वेता के पास उसकी एक दोस्त राधिका का फ़ोन आता है. जिससे श्वेता किसी ‘पंडित’ नाम के दोस्त की सेक्सुअल लाइफ बारे में बात कर रही थी. अब उसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जितने लोग क्लास में मौजूद थे. श्वेता को बताने की कोशिश कर रहे थे कि उनका माइक ओपन है. इस ऑडियो के दौरान लोगों ने कहा कि श्वेता को कॉल करके बताओ, कुछ लोग जोर-जोर से उनका नाम पुकार रहे थे. शायद, श्वेता ने इयरफोन हटा लिए थे. जिसकी वजह से उनके साथियों की आवाज उन तक नहीं पहुंच रही थी.

ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कि ये घटना पहली बार श्वेता के साथ हुई है. ऑनलाइन मीटिंग और क्लास के दौरान कई बार लोगों से ऐसी गलतियां हो जाती हैं. जब भी आप ऑनलाइन मीटिंग या क्लास अटेंड कर रहे हो तो इस दौरान किसी और चीज पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए. कॉल, कोई दूसरा काम या फिर मैसेज बाद में अटेंड किए जा सकते हैं. जब भी ऑनलाइन पढ़ाई या मीटिंग अटेंड कर रहे है, तो इन बातो का ध्यान रखना जरुरी है, वर्ना आप भी श्वेता की तरह #ट्रेंड का हिस्सा बन सकते है.

लाइव मीटिंग के दौरान रोमांटिक पत्नी हुई सोशल मीडिया पर वायरल

आज-कल ऐसे अनेक मामले सामने आ रहें जिन्हें लॉकडाउन के दौरान और हाल-फिलहाल में भी लोगों ने विडियो एवं तस्वीरों आदि के माध्यम से संजो कर रखा हुआ है. ऐसा ही एक और मामला वीडियो के रूप में शेयर किया गया है, आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा के ट्विटर एकाउंट से.

यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दे रहे एक शख्स को उसकी पत्नी किस करने का प्रयास करती है. लाइव मीटिंग के दौरान अपनी पत्नी के नटखट स्वाभाव से वह व्यक्ति काफ़ी चकित रह जाता है. वह उसे डाटने के अंदाज़ में कहता है कि ‘यह क्या बकवास है, मैं ऑन एयर हूँ’. पति की इन लाइनों को सुनकर उसकी पत्नी भी हसने लगती है. इस घटना के बाद वह व्यक्ति भी बहुत शर्मिन्दिगी महसूस करता है और दोबारा मीटिंग में सम्मलित हो जाता है.

Akhilesh Namdeo