तृणमूल कांग्रेस के ऊपर आयी एक और मुसीबत

बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है, और तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पहले तो ममता दीदी की पार्टी के नेताओं ने बगावत का शूर अपनाना शुरू किया, ये बला अभी टली नहीं कि एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी है.
नई मुसीबत अब कोयला चोरी का है. बीते कल यानी रविवार को अचानक सीबीआई की टीम तृणमूल कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची. कोयला चोरी के मामले में सीबीआई अभिषेक की पत्नी रुजिरा नरूला को नोटिस थमाने आई थी. सीबीआई की टीम ने नरूला से कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने को कहा है. सीबीआई के नोटिस के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सियासत फिर गरमा गयी है. रुजिरा के साथ मेनका गंभीर को भी सीबीआई ने नोटिस दिया है. गौर करने वाली बात मेनका रुजिरा की बहन है.
सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद से ही रुजिरा बनर्जी एक बार विवादों में हैं. सीबीआई से पूछताछ का सामना रुजिरा का साथ-साथ उनकी बहन मेनका को भी करना है. आईये जानते हैं, विवादों से गहरा नाता रखने वाली रुचिरा बनर्जी कौन है. बताते चलें कि पहले भी उनके ऊपर गोल्ड तस्करी का आरोप लगा था.
2014 में अभिषेक से हुई थी शादी
रुजीरा नरूला अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं. राजनीतिक रसूक के हिसाब से अभिषेक ममता बनर्जी के बाद टीएमसी में दूसरी पोजिशन रखते हैं. अभिषेक और रुजिरा की शादी 24 फरवरी 2014 को हुई थी.
सोना तस्करी का भी है आरोप
बीते लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च को रुजिरा को कोलकाता एयरपोर्ट पर दो किलो सोने के साथ पकड़ा गया था. आरोप लगे थे कि रुजिरा बैंकाक से अवैध तरीके से सोना लाई हैं. जब रुजिरा को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोका, तो पुलिस वालों ने कस्टम अधिकारियों को धमकाया था. रुजिरा के ऊपर अभी भी सोना तस्करी का केस चल रहा है.
क्या है कोयला घोटाला मामला
कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई की तरफ से पहली बार नवंबर 2020 में एफआईआर दर्ज हुई थी. बीते एक हफ्ते से सीबीआई ने कोयला मामले की जांच तेज कर दी है. बीते शुक्रवार को एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने इस मामले में कुछ महीने पहले बंगाल के अलावा यूपी, झारखंड, बिहार में एक ही दिन में 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अनूप मांझी उर्फ लाला, जो कोयला चोरी का मास्टरमाइंड है,अभी भी फरार है. ध्यान देने वाली बात है कि लाला के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी पहले ही जारी किया जा चुका है.
