दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन

आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. बुधवार को कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि स्टेडियम का नाम देश के मुखिया के नाम पर से जाना जायेगा यानी स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. ग़ौरतलब है कि इसी स्टेडियम पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि इस स्टेडियम में आधुनिक सभी सुविधाएँ मौज़ूद है. इस स्टेडियम में आने वाले 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कामनवेल्थ खेलों का भी आयोजन हो सकता है. गौर करने वाली बात है कि गुजरात के अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा.
LIVE:BhumiPujan of Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave & Inauguration of World's Largest Cricket Stadium by Hon'ble President of India Shri Ram Nath Kovind @rashtrapatibhvn @ADevvrat @AmitShah @KirenRijiju @Nitinbhai_Patel @JayShah @DhanrajNathwani https://t.co/XffpWR3meQ
— Gujarat Cricket Association (Official) (@GCAMotera) February 24, 2021
अपनी बात जारी रखते हुए अमित शाह ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात सीएम इस स्टेडियम का सपना देखा था जो अब पूरा हुआ. नए स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे हाईटेक स्टेडियम के तौर पर विकसित किया गया है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ काफी लंबे वक्त से काम कर रहा हूं. उन्होंने हमेशा से युवाओं को उनके रुचि के हिसाब से प्रोत्साहित करने का काम किया है. प्रधान सेवक के ‘खेलो इंडिया योजना’ के तहत इसी उद्देश्य को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है. अमित शाह ने ऐलान किया कि करीब 600 स्कूल को इस स्टेडियम के साथ जोड़ा जाएगा. सभी स्कूलों के बच्चों को यहां पर लेकर आया जाएगा और उन बच्चों को खेलने का मौका मिलेगा. अमित शाह ने बताया कि स्टेडियम के पास जो स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बन रहा है, उस पूरे इलाके में 20 स्टेडियम तैयार किए जाएंगे.
Coupled with Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave & Narendra Modi Stadium in Motera, a sports complex will also be built in Naranpura. These 3 will be equipped to host any international sports event. Ahmedabad to be known as the 'sports city' of India: Union Home Min Amit Shah pic.twitter.com/4qkn4gBs04
— ANI (@ANI) February 24, 2021
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेसियों के कार्यकाल में देश के लौह पुरुष सरदार पटेल को भुलाने का काम किया है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने ऐसा काम किया, जिससे सदियों तक सरदार पटेल का नाम अमिट हो गया. गृह मंत्री ने आगे कहां कि जो लोग अपने परिवारों तक सिमट गये, उन सभी को जवाब है. जहां पर अमित शाह का परिवारों से तात्पर्य पिछले केंद्र सरकार से था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि प्रधानमन्त्री ने बतौर मुख्यमंत्री इस स्टेडियम का सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया है. राष्ट्रपति ने कहा कि क्रिकेट के साथ हमें अन्य खेलों पर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि हमारे देश के खिलाड़ी वैश्विक पटल पर खेल के क्षेत्र में देश को गौरवान्वित कर पाएं. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वक्त में सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव अहमदाबाद शहर को स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से पूरे विश्व में एक नई पहचान दिला पाने में कामयाब होगा.
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरिज़ का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज से खेला जा रहा है. डे नाइट मैच की मेजबानी करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो चुका है. आज यहां दोपहर 2:30 बजे से मैच शुरू हो गया है.
पिछले साल इसी स्टेडियम में हुआ था नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम
दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल आज ही के दिन यहाँ अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए थे और इसी स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मोटेरा स्टेडियम की अत्याधुनिक सुविधाएँ इसे दुनिया के अन्य क्रिकेट मैदानों से बिल्कुल अलग करती हैं. पुराने स्टेडियम में पहले 53,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी, अब इस नव निर्मित स्टेडियम की क्षमता बढ़ कर 1,10,000 हो गई है. अहमदाबाद का यह स्टेडियम करीब 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसके निर्माण में 700 करोड़ रुपए लगे हैं. इस मैदान में कुल 11 पिच तैयार की गई है, जिसे लाल और काली मिट्टी से बनाया गया है. बात खिलाड़ियों की सुविधा की करें, तो खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम तैयार किया गया है. जिसमें जिम भी है. ध्यान देने वाली बात है, 4 ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है. देश का यह पहला स्टेडियम है, जहां परआज डे नाइट मैच एलईडी लाइट के बीच में खेला जायेगा.
